नवरात्र मे कर्मचारियों के सैलरी मे चीते के जैसे छलांग……जाने कितना होगा फायदा
केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों (7th Pay Commission Latest News)की किस्मत फिर से चमकते जा रही है।
7th Pay Commission Latest News : केंद्र सरकार बहुत ही ज्यादा सितंबर के लास्ट सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा कर रही है जी हां सरकार कर्मचारियों के तीन-चार प्रतिशत तक के डीए में बढ़ोतरी करेगी डीए में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से मानी जाएगी।
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों की किस्मत फिर से चमकते जा रही है जी हां इस जिससे हर किसी में रौनक दिखाई दे रही है बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ते में तगड़ा ही इजफा किया जा रहा है जिससे यहां सैलरी चीते के जैसे छलांग लगाइए जी हां जिसका फायदा करोड़ों लोगों को देखने को मिलेगा।
जाने सैलरी में कितना होगा फायदा
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों की किस्मत बहुत ही जोरदार चमकने जा रही है बताया जा रहा है कि यह किसी तोहफ़े से कम नहीं है सरकार दिए में चार फीसदी का तगड़ा इज़ाफा करेगी और उसके बाद में 54% हो जाएगा कर्मचारियों को 50% का फायदा मिल रहा है।
उसके इस बढ़ोतरी के बाद में कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा भी देखने को मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों की यदि सैलरी 30000 रुपए है तो आप उसको चार पीस दिए के हिसाब से ₹1200 की इजाफा होगा ऐसे सालाना 14400 का की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ।
यहां अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो रही है बताया जा रहा है कि मार्च 2024 में पिछली दिए बढ़ोतरी के बाद में सरकार ने यह महंगाई भत्ते को 4% बड़ा करके बेसिक पे का 50% दे दिया था और जो कि पेंशनरों के लिए महंगाई राहत को भी 4% बढ़ा दिया गया था बताया की महंगाई भत्ता और महंगाई राहत साल में दो बार बढ़ाए जाते हैं।
जाने क्या होगा 18 महीने के डीए का
जानकारी के लिए बता देते हैं कि कोविद-19 महामारी के समय 18 महीने के दिए और डीए के बकाया रकम जारी करने की संभावना नहीं दिख रही है जिसमें बताया जा रहा है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन धारकों के 18 महीने डीए और DR बकाया को जारी करने पर कोई भी विचार नहीं कर रही है।
जिसको कोविड-19 के समय रोका गया था कोविद महामारी के वजह से आर्थिक रूप से आर्थिक परेशानी के चलते जनवरी 2020 और जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की तीन किस्तों को रोकने का फैसला किया गया था।
उसे सरकारी वित्तीय दबाव को कम किया जा सकता है यह केंद्रीय कर्मचारियों की आगे की दिए बढ़ोतरी की प्रतीक्षा करनी होगी।
18 महीने के दिए का मिला झटका
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि इधर केंद्रीय कर्मचारी लगातार से 18 महीने के दिए अटका हुआ की मांग कर रहा है लेकिन उनको एक बहुत ही जोरदार झटका लगा हुआ है।
जिसमें सरकार यह कर्मचारियों के 18 महीने दिए नहीं दे रही है यह सरकार का फैसला एक बहुत बड़ा झटका है जिसकी आस लगाए हुए कर्मचारी लगातार से मांग कर रहे थे।