बस दो दिन और! 48 घंटे में good bye मानसून के ऐसे विदाई ने लोगों को चौकाया
2 अक्टूबर तक के मौसम में (Monsoon Goodbye In 2 Days)एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा जिससे पूर्वी और फिर पश्चिमी जिलों में मौसम साफ दिखाई देगा।
Monsoon Goodbye In 2 Days: बस दो दिन और गुड बाय होगा 48 घंटे में मानसून ऐसी विदाई ने लोगों को चौकाया आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह लगातार से बरस रही आफत वाली बरसात अब जाते-जाते कई जिलों को आफत में बारिश बरसी है बताया जा रहा है कि यह मौसम विभाग ने लोगों को और राहत भरी खबर देता है जिसमें बताया जा रहा है कि 48 घंटे में मानसून के विदाई की तैयारी हो गई है।
जी हां और यह कुछ जिलों में दो दिन तक की हल्की-फुल्की बारिश के बारे में मानसून की गतिविधियां लगातार से पूरी तरह थम चुकी है 2 अक्टूबर तक के मौसम में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा जिससे पूर्वी और फिर पश्चिमी जिलों में मौसम साफ दिखाई देगा बताया जा रहा है की मौसम जाते-जाते अपना रूद्र रूप दिखा रहा है।
और यह मध्य प्रदेश के रतलाम सहित मालवा के कई जिलों में भयंकर बारिश से जनजीवन भी आस्था व्यवस्था हो गया है बताया जा रहा है कि रतलाम में रविवार को 2 घंटे में 2 इंच से ज्यादा बारिश उधर से किया गया और यहां निचले इलाकों में न्यू रोड और दो बत्ती क्षेत्र में भी पानी से सड़के तथा गलियां लबा-लब भरी हुई है।
विदाई की मूसलाधार बारिश ने चौक आया
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मानसून की विदाई के समय हो रही भयंकर जोरदार बारिश ने सभी को चौंका दिया है बताया जा रहा है कि यह मानसून की विदाई भयंकर सी दिखाई दे रही है जिसमें खेतों में पड़ी सोयाबीन की फसल इस बारिश से पूरी सब गई है और सोयाबीन के दाने काले पड़ गए हैं जिससे किसानों को बहुत ही नुकसान झेलना पड़ा है।
बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में भी निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और रतलाम में सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से बाइक सवार तीन युवक खुले पड़े चेंबर में समा गए हैं बताया जा रहा है कि इसमें गालीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने उनको तत्काल निकाल लिया।
वहीं से निचली बस्ती में पानी बरसने की वजह से भी लोगों से घर खाली करवा दिए गए तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया। यह रतलाम जिले से गुजरने वाली माही मालिनी चंबल कुटेल और सुनारिया खाल तूफान पर नजर आई है।
कहीं सूखा तो कहीं लबालब बारिश
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह कई सुख तो कहीं रिमझिम बारिश होते नजर आ रही है मानसून की विदाई के मंत्र 48 घंटे बचे हुए हैं और यह मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि 1 अक्टूबर तक पूर्वी क्षेत्र में बरसात के बाद मानसून का दौर पूरी तरह रुक जाएगा।
लेकिन चक्रवात और दक्षिणी हवाओं के प्रभाव से इंदौर नर्मदा पुरम के कुछ जिलों में बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है और यह 30 अक्टूबर से लेकर के एक 30 सितंबर से लेकर के 1 अक्टूबर तक के 30 से अधिक जिलों में बारिश की उम्मीद है और उसके अलावा शेष जिलों में धूप भी खुली रहेगी.
साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम एक्टिव
जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम एक्टिव हो गया है और वही सागर अरब सागर से लेकर के बिहार तक के एक मानसून की तरफ लाइन भी जा रही है।
जिससे एमपी के उत्तर दक्षिण हिस्सों से गुजर रहा है और उसी के साथ में एक वेस्ट करना डिस्टरबेंस एक्टिव है और इस वजह से कई चीजों में भयंकर बारिश हुई है बताया जा रहा है कि यहां आगे बढ़ जाने से मानसून की गतिविधियों में कमी आना भी शुरू हो जाएगा और अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में मानसून तापमान में बहुत ही तेजी से गिरावट गिरावट के साथ में गुलाबी ठंड भी कहर बरपाएगी।
कहां मिली राहत किधर होगी बरसात
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि झाबुआ धार बड़वानी और अलीराजपुर में मानसून की विदाई के पहले बारिश का यह वाला पेज को जारी कर दिया गया है जी हां यहां मानसून जाते-जाते एक बार फिर तबाही मचा के जाने वाला है।
बताया जा रहा है की राजधानी भोपाल के साथ में सीहोर, रायसेन,भिंड, मुरैना, राजगढ़, दतिया, सिंगरौली, दमोह, सागर, छतरपुर, पन्ना, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास में तेज हवाओं के साथ में बिजली गिरने की सबसे ज्यादा उम्मीद बताई जा रही है और यह 48 घंटे में अधिकांश हिस्सों में मौसम भी साफ होते दिखाई देगा।