एमपी वन्य जीव लवर्स के लिए खुशखबरी, एमपी बनेगा गैंडा स्टेट आई गैंडे की बारी
मध्य प्रदेश एक सींग वाला गैंडे (Rhinos in MP)बसाने की तैयारी कर दी गई है जिसमे अधिक संभावनाएं तलाशने के लिए वन्य विभाग ने देहरादून के वन्य जीव संरक्षण से सहायता मांगी
Rhinos in MP: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश में चीता के बाद में गैंडे को बसाने बारी आ गई है बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश एक सींग वाला गैंडे बसाने की तैयारी कर दी गई है की अधिक संभावनाएं तलाशने के लिए वन्य विभाग ने देहरादून के वन्य जीव संरक्षण से सहायता मांगी है जिसमें यह संबंध में पीसीएफ वन्यजीव विजय कुमार ने भारतीय वन्यजीव संस्था को आधिकारिक तौर पर लेटर भी लिखा है।
सरकार अब चीते के बाद में एक सिंह वाले गैंडे को बसाने की तैयारी में लगी हुई है वन विभाग के अवसर तथा वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की टीम उनके लिए अनुकूल रहवास तलाश रही है।
मध्य प्रदेश में गैंडे लाने की पुरानी स्कीम
मोहन सरकार उसके लिए अफसर को जून में निर्देशित किया था प्रदेश में राज्य वन बोर्ड की बैठक में शामिल अफसर से मुख्यमंत्री ने विस्तृत कार्य योजना बनाने की चर्चा भी की उसके बाद यहां अनुकूल रहवास तलाश में जुड़ गए।
सिर्फ इन राज्यों में गैंडे
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यदि गैंडे की बात की जाए तो यह आज के समय में सिर्फ तीन राज्यों में ही है बताया जा रहा है कि यह तीन राज्यों में असम ,पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश शामिल है।
जिसमें सबसे पहले यदि असम की बात की जाए तो राज्य के काजीरंगा नेशनल पार्क, पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य तथा आरंग नेशनल पार्क, दुधवा नेशनल पार्क, तथा मानस नेशनल पार्क में यह गैंडे की प्रजाति पाई जा रही है।
विलुक्ति के कगार पर गैंडे
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह गैंडे की प्रजातियां विलुप्त होते जा रही है जी हां यह पूरी दुनिया में इनकी संख्या बहुत ही तेजी से घट रही है जिसमें खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि अब सिर्फ दुनिया में 4000 गैंडे बच्चे हैं और इनका संरक्षण बहुत ही जरूरी है तथा इसमें से 2900 भारत में उपलब्ध है तथा 2500 से अधिक गंदे केवल असम के जंगलों में है यह वन क्षेत्र सिकुड़ते दायरे के वजह से उनसे टकराने की स्थिति बनती है।
यूपी के इस पार्क में गैंडे
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में भी गंदे पाए जाते हैं जो कि पश्चिम बंगाल में यह गुरु मारा नेशनल पार्क का तथा जाल द पर नेशनल पार्क में गैंडे है जल्दापारा नेशनल पार्क में या गंदे है जबकि उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में भी गैंडे उपलब्ध है।
एमपी में वन विभाग की तैयारी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में वन विभाग यह जानने के लिए अध्ययन कर रहा है की गैंडे के लिए कौन सा क्षेत्र सबसे उपयुक्त रहेगा जिससे वहां उनका संरक्षण हो सकेगा जी हां इसमें विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के अनुसार यह प्रयास की किया जा रहा है की गेंद को एक स्थाई तथा सुरक्षित निवास स्थल दिया जाए।
पर्यटन में वृद्धि गैंडे के आने से मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यानों में वन्य जीव की संख्या भी हमें भी तेजी से वृद्धि होगी जी हां जो कि राज्य के पर्यटन तथा पर्यटन को बढ़ावा देगा और उसे पर्यटकों के लिए एक नया अनुभव भी दिया जाएगा।
इसमें न केवल वन्य जीव के संरक्षण में मदद मिलेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा दिया जाएगा मध्य प्रदेश में गैंडे को लाने की यह स्कीम बहुत ही पुरानी और महत्वपूर्ण योजना है यह पर्यावरण के लिए सबसे फायदेमंद है बल्कि यहां पर्यटक आकर्षण के रूप में भी देखा जा सकता है ।
यह भी पढिए :-आज लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही GST विभाग की दो महिला अधिकारी सहित डॉक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा