Mausam:मध्य प्रदेश में 48 घंटे में आ जायेगा मानसून इन जिलो में भारी वर्षा का रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश में मानसून (Aaj Ka Mausam ) का अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है आने वाले 48 घंटे में बालाघाट के रास्ते मानसून प्रदेश में आने वाला है
Aaj Ka Mausam इन दोनों बारिश करने वाली मौसमी प्रणालियों मजबूती के साथ-साथ सक्रिय भी हो रहे हैं जिसके कारण भोपाल इंदौर जबलपुर सहित संभाग के सभी जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने और तेज बारिश के साथ आंधी तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना बताई गई है
मध्य प्रदेश में मानसून का अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि आने वाले 48 घंटे में बालाघाट के रास्ते मानसून प्रदेश में आने वाला है 19 जून और 20 जून के बीच में बालाघाट, डिंडोरी में मानसून पहुंचने हुए आगे की ओर बढ़ जाएगा
यह भी पढ़ लो ……शिवराज मामा की 2 लाख लाडली बहनों के योजना से नाम कटे कही आपका नाम तो नहीं काटा चेक करे
हालांकि आज जबलपुर को साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्ट्रेस और प्री मानसून एक्टिविटी के चलते हुए अनेक जिलों में माध्यम से बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है
आज कहां-कहां होगी बारिश (Aaj Ka Mausam )
जैसे की मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बताया है कि आज जबलपुर,कटनी ,सिवनी, नरसिंहपुर ,छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में तेज आंधी तूफान चलने के साथ- साथ तेज बारिश भी होगी और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी इसके लिए भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है
Aaj Ka Mausam
वही देवास, सिवनी, हरदा, छिंदवाड़ा, खंडवा ,खरगोन भिंड ,इंदौर, अशोकपुर, पश्चिम ,बैतूल ,बुरहानपुर मध्य प्रदेश ,पांढुर्णा ,छतरपुर में बिजली चमकने के साथ-साथ मध्य बादल भी गरजेंगे और उसके साथ बारिश भी होगी
ग्वालियर ,दतिया ,भिंड ,सिंगरौली ,सीधी ,पन्ना उज्जैन शाजापुर , भोपाल , देवास ,खंडवा ,सीहोर ,खरगोन रायसेन , सागर ,दमोह ,बैतूल ,शहडोल ,अनूपपुर और उमरिया में बादल गरजने की साथ-साथ बारिश भी होगी रीवा ,मऊगंज ,छतरपुर ,सतना, टीकमगढ़ और मैहर में भी अभी गर्मी देखी जा रही है और लू का असर भी देखा जायेगा
यह भी पढ़ लो ……सिंचाई यंत्र पर मिल रही सब्सिडी 24 जून तक करे आवेदन जानिये दस्तावेज एवं आवेदन सहित सम्पूर्ण जानकारी
भारी वर्षा वाले रेड अलर्ट जिले (>15 मिमी/घंटा)
mausam Alert:गुना,सीहोर,रायसेन,छिंदवाड़ा,सिवनी,पंढुर्ना,बालाघाट रेड अलर्ट वाले जिले
मध्यम वर्षा वाले ऑरेंज अलर्ट जिले (5-15 मिमी/घंटा)
MP Weather Alert श्योपुर,ग्वालियर,दतिया,शिवपुरी,अशोकनगर,विदिशा,भोपालराजगढ़,शाजापुर,खंडवा,हरदा,
नर्मदापुरमा,बैतूल,नरसिंहपुर,जबलपुर,मंडला,डिंडोरी,पन्ना,छतरपुर,टीकमगढ़,निवाड़ी ऑरेंज अलर्ट किया हें
Mausam Ki Jankari
मध्य प्रदेश के मौसम विभाग (IMD) की ताजा जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विभाग का पूर्वानुमान यह है कि राजस्थान के हिस्से में चक्रवाती गिरा और उत्तर प्रदेश से मेघालय तक एक ट्रक लाइन एक्टिव हो रही है और उसके साथ ही दक्षिण पश्चिम में हवा का घिरा होने के कारण नमी भी आज रही है
जिसके कारण 19 जून और 20 जून तक बालाघाट डिंडोरी के रास्ते मानसून पहुंच जाएगा उसके बाद मानसून तेज गति से आगे बढ़ेगा वहीं 19 जून से 26 जून के बीच में भोपाल इंदौर जबलपुर और उज्जैन में और 24 से 28 जून के बीच ग्वालियर चंबल में मानसून पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है और यह सामान्य से 5 से 7फ़ीसदी अधिक है राज्य की औसत बारिश 950 मिमी है
यह भी पढ़ लो ……Pmkisan योजना की 17वीं किस्त के ₹2000 जारी आपके खाते आये या नही तुरंत ऐसे चेक करे