देश के इन राज्यों में भारी बारिस MP में अधिकांश शहरों में सामान्य बारिश दर्ज, जानिए कहा हुई कितनी बारिस
आने वाले दिनों में इन राज्यों में भारी बारिस जानिये (Aaj ka Mausam Kaisa Rahega) मौसम का तजा हाल कहा हुई कितनी बारिस
Mausam 2024:भारतीय मौसम विभाग आईएमडी के अनुसार बिहार, मेघालय, उत्तर प्रदेश ,असम ,सिक्किम ,महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है और वही उत्तराखंड के क्षेत्र में बहुत तेज बारिश होने की आशंका बताई जा रही है।
जानिये मौसम का ताजा हाल (Cal Ka Mausam Kaisa Rahega)
भारत मौसम विभाग आईएमडी ने अपने नए मौसम पूर्वानुमान में यह कहा है कि आने वाले (Aaj ka Mausam Kaisa Rahega) दो दिनों के अंदर उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले 4 से 5 दोनों तक पूर्वोत्तर भारत में बहुत बहुत तेज बारिश का कर देखने को मिलेगा जिससे हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और राजस्थान जैसे क्षेत्र में दैनिक जीवन बहुत बुरी तरीके से प्रभावित हो सकता है।
उत्तर भारत में मौसम कैसे रहेगा (MP Barish Alert)
मौसम विभाग (MP Barish Alert) के द्वारा यह भी कहा गया है कि मध्य महाराष्ट्र ,कोंकण ,गोवा और कर्नाटक में आने वाले 2 से 3 दिनों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है वहीं आईएमडी ने (Aaj ka Mausam Kaisa Rahega) आने वाले चार से पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना भी बताई है।
देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट (IMD Alert Today)
मौसम विभाग के अनुसार यह बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों बिहार मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में बिजली चमकने और आंधी तूफान चलने की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के मुताबिक यह कहा गया है।
कि रविवार को पूर्वी राजस्थान में बहुत तेज बारिश होगी है वही रविवार और 8 जुलाई (Cal Ka Mausam Kaisa Rahega) को उत्तर पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना बताई गई है ।
वही मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार उत्तरी पश्चिमी बंगाल में 9 जुलाई तक बहुत तेज बारिश होगी और उसके अलावा उत्तरी पश्चिमी बंगाल में 9 जुलाई (IMD Alert Today) तक बारिश होने की संभावना बताई गई है।
मध्य प्रदेश के ताजा जिलो के हाल (MP Barish Alert)
मध्य प्रदेश के ऐसे कई जिले हैं जहां पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश में अभी 185 मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य स्तर से 162.7 मिमी की तुलना में 14% ज्यादा है वही मानसून मध्य भारत अंचल पर बहुत ही मेहरबान है क्योंकि यहां के अधिकांश जिलों में सामान्य और मध्यम बारिश हो रही है
मध्य प्रदेश (Mausam 2024) में मोसम के अलग-अलग रंग
मानसून (Aaj ka Mausam Kaisa Rahega) के कारण अभी तक मध्य प्रदेश में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं मालवा ,निवाड़ अंचल पर तो मानसून बहुत ही मेहरबान है क्योंकि यहां पर यहां के जिलों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है और यही नहीं कहीं-कहीं तो बाढ़ और भयंकर जल प्रभाव जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो रही है परंतु नतीजा अभी तक राहत में है
यह भी पढिए……MP News:किसानों की मौज! सिंचाई रकबा दुगना करेगी मोहन सरकार देखे पूरी खबर
इसी के जैसे स्थिति भोपाल मुख्यालय वाले मध्य भारत आंचल की भी है परंतु जबलपुर अंचल पर बारिश ने अभी तक फार तक नहीं बसाई और वहां पर बारिश का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि खेती की धरती के लिए पानी की जरूरत है और जिसके कारण जलाशय में जल स्तर की भी कमी हो रही है और वहीं इसके विपरीत ग्वालियर अंचल में मानसून जैसे बहुत तेज बारिश हो रही है
स्थिति यह है कि यहां अधिक बारिश होने की वजह से जल भराव हो गया है वहीं सड़को और पुलों से परिवहन नहीं निकल पा रहे हैं और नदी नाले में भी जलमग्न हो रहा है वहीं कई निचले हिस्सों में भी पानी सड़कों से होते हुए घरों में भी पहुंचने की स्थिति बनी हुई है
मध्य प्रदेश भोपाल के मौसम विज्ञानियों ने जारी एडवाइजरी
मध्य प्रदेश भोपाल के मौसम विज्ञानियों (IMD Alert Today) ने एडवाइजरी में बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के नीमच, गुना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिदवाड़ा, सिवनी, महला, बालाघाट,मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, मैहर,
यह भी पढिए……अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए नए दिशा निर्देश,अभी जारी हुई नई गाइडलाइन
भोपाल शिवपुरी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, श्योपुरकलां, राजगढ़, आगरमालवा, मंदसौर, अशोकनगर, भिंड, दतिया, , विदिशा, रायसेन, सीहोर नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, सतरंगीन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, पन्ना, दमोह, सागर छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्ना जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में अभी तक वर्षा के आंकड़े (मिमी में) (Mausam 2024)
बड़ौदा 333., श्योपुर 192. पोहरी 138. शिवपुरी 131.0, बमोरी 121.0, मालथौन 110.5, नरवर 105, बीना 102.3, कराहल 98.1, बेराह 90.2. बदरवास 85.5, कोलारस 80.3, ईसागढ़ 80.1, गुना 77.7, बादामलहेरा 75.6, गवालियर 72.1, पठारी 64.1, मोहखेड 61.1, नारायणगंज 60.2, ओरछा 59, बिजाडंडी 58.2, खनियाधाना 58.1, घंसौर 57.1,
निवास 56.3, कुरवाई 54.5, चंदेरी 52.2, बड़ागाव धसान 49.1, गौतमपुरा 47.5, दतिया 46.1, मेहगांव 45.1, पिछोर 45.2, ग्यारसपुर 45.1, अशोकनगर 44, बलदेवगढ़ 44., बिजावर 41., करेरा 40.2, चौराई 39, अटेर 38, पचोर 38.1, विदिशा 380, सारंगपुर 37.2, बीरपुर 360, महेश्वर 35.1, कालापीपल 35.1, धनौरा 34.2, रहटगढ़ 33.1, खरगापुर 33.1, लखनादौन 32.3., हरदा 31.6, सिवनी 31.7. मुंगावली 31, धरमपुरी तप्पा 31.1, मेहंदवानी 31, आरोन 31, शाजापुर 31,
भानपुरा 30.7, छिंदवाड़ा 30.5, बैरसिया 30.3, बड़वाह 30, शेगांव 30.1, पोरसा 30, शाहनगर 29,0, भितरवार 28.1, कुंभराज 28.1, संजीत 28, बरेली 27.3, मक्सी (मकदीन) 27.1, राजनगर 26.3, चाचौड़ा 26.1, रायसेन 25.4, राघौगढ़ 25.1, नरसिंहगढ़ 25.1, श्यामपुर 25.1 गुलाबगंज 25.1, केवलारी 24.5, बागली 24.1, सोनकच्छ 24.1, रहटगाँव 24.1, गरोठ 23.8,
वारासिवनी 23.1, भोपाल 22.6, शाहपुरा-डिंडोरी 223, छतरपुर 22.1, चाद 22.1, मनावर 22.1, नबीबाग 21.2, खुरई 21.1. लवकुशनगर 20.2, बिलहरी 20.1, मटियारी 20.2, सबलगढ़ 20.5, सागर 19.9, नैनपुर 19.7, घाटीगांव 19.3, पुनासा बांध 19.5, नालछा 18.4, चिनोर 18.2, गोहद 18.6, तिरला 18.1, बिछुआ 17.2, परसवाड़ा 17.7, बिछिया 17.8, बेगमगंज 17.3, शुजालपुर 17.1,
टीकमगढ़ 17. सांवेर 16.5, मलाजखंड 16.5, उमरिया 16.2. बदनावर 16.3. तराना 16.1, घोड़ाडोंगरी 16.4, भिड 16.0, रीन 16, सेवढ़ा 16., कसरावद 16.1, कैलाश 16.0, बालाघाट 10.5, मऊ 10.2, डबरा 10.2, बकाल 10.5, हरसूद 10, बाड़ी 10.1. बांदा 10, मोहनगढ़ 10, थार 9.5, मकसूदनगढ़ 9.4, बैतूल 9.9, किरनापुर 9.0. मुलताई 9.4, गैरतगंज 9.3, शाहपुर 9.5, भीमपुर 9.2,
गोरमी 9.1, पथारिया 9.2, टोंकखुर्द 9.4, अमरपुर 9.0. महू 9.1, मोमन बडोदिया 9.1, लिधौरा 9, बहोरीबंद 89, खिरकिया 8.7, मुरैना 8.5, नर्मदापुरम 8.8, खैरलांजी 8.2, परासिया 8.5, केसली 8.3, बरघाट 8.7 बरहाई 8.3. देवरी- सागर 8, मिहोना 80, रीठी 80, ढीमरखेड़ा 8.2, खरगीन 15.7, अरेरा हिल्स 15.5, टिमरनी 15.5, पन्ना 15.3. राजपुर 15.2, भेदर 15.5, विजयपुर 15.1,
हट्टा 14.3, सिलवानी 14.5. शमशाबाद 14.5. देपालपुर 14.2, खजुराहो-एयरपोर्ट 14.2, गंधवानी 14.0, अलीपुर 14.0, अंबाह 14.0, मनासा 14.0, निकड़ी 14.0, ब्यावरा 14.0, अमरकंटक 13.3, पिपरिया 13.1, डोलरिया 13.2. लांजी 13.1, बक्स्वाहा 13.0, कुरई 13.2, तिरोड़ी 12.2, जावर 12.3, अमरवाड़ा 12.5, बटियागढ़ 12.0, इंदरगढ़ 12.0, देवास 12.0, बाग 12.0, कटनी 12.0, सनावद 12.2, मंडला 12.5, मल्हारगढ़ 12.0, जावद 12.0, नागदा 12.0, लालबर्रा 11.8, नौरोजाबाद 11.6,
निवाली 11.4, चिचोली 11.2, डिंडोरी 11.5, पटेरा 11.7, उमरवन 11, पृथ्वीपुर 11.1, नटेरन 11.1, पचमढ़ी 10.9, शाहगढ़ 10.4, उमरेठ 10.2, पाली 10.1, पानसेमल 7.7, करकेली 7.5, गढ़ाकोटा 7.5, गंज बासौदा 7.4, इछावर 7.5. लटेरी 7.5, सोहागपुर-नर्मदापुरग 7.3, पाटी 7.3, समनापुर 7.2, रायपुरा 7.2, बेहर 7.0, सेंधवा 7.0, पीथमपुर 7.0. सिवनी मालवा 7.0. उदयपुरा 7.1, गौहरगंज 7.0, ब्योहारी 7.1 जतारा 7.0, कटंगी 6.6, उमरियापान 6.5, नौगांव 6.1. आठनेर 6.2. आमला 6.2, भैसदेही 6.2, लहार 6.1, तमिया 6.5, विजयराघवगढ़ 6, भीकनगांव 6.1, मंदसौर 6.0, रहती 6.0, छपारा 6.0,
यह भी पढिए…..MP मे होगी अब PHE Department मे नई भर्ती, वॉक-इन-इंटरव्यू नोटिफिकेशन जारी
बड़वारा 2.1, खंडवा 2.0, रामनगर 2.1, बबई/ माखनपुर 2.0. गोटेगाव 2.0, नरसिंहपुर 2.1, पवई 2.0, आष्टा 2.0, कोलार 1.5, भाभरा 1.4, जैतहरी 1.2, वरला 1.2. सुल्तानपुर 1.2, खिलचीपुर 1.2. सीहोर 1.2, सुसनेर 1.0, सोडवा 1.0, वेकटनगर 1.0, चाचरियापाटी 1.0, कन्नौद 1.0, अमानगंज 1.0, पिपलोदा 1.0, त्यौधर 1.0, उंचेहरा 1.0. नसरुल्लागंज 1, जयतपुर 1.1, सिंगरौली 1.1, अनूपपुर 0.6, सतना 0.4, देवरी रायसेन 0.4, बिरसा 0.1
हातोड़ 5.5., देवेंद्रनगर 5.3, बेनीबारी 5.4. शामगढ़ 5.4. बनखेडी 5.4, मझगांव 5.4. चित्रंगी 5.4, मोहगांव 5.3, सिगौडी 5.2, घुघरी 5.2, नलखेड़ा 5.0, दमोह 5.3, रहली 5.2, गुलाना 5.1, जुन्नारदेव 4.5. कुंडम 4.4, सीसर 4.6, सिहोरा 4.3. सिमरिया 4.1, करांजिया 4.1, खालवा 4.0, गाडरवारा 4.1, नीमच 4, गुढ़ 4, पलेरा 4.1, मवई 3.6, आगर 3.3. स्लीमानाबाद 3.1,
राजगढ़ 3.1, दही 3.0. धुंधड़का 3.0, रावटी 3.0, मनगवां 3.0, गोहपारू 3.0, उज्जैन 3.0, झार्डा 3.0, सिरोज 3.0, पुष्पराजगढ़ 2.6, गुन्नौर 2.6, बरेला 2.5, मानपुर 2.5, इंदौर 2.4, पानागर 2.4, मझोली 2.4, जबलपुर 2.3, रांझी 2.2. सरदारपुर 2.1. बड़वानी 2.0, मिमी बारिश दर्ज की है।
यह भी पढिए……LPG Gas Cylinder: फायदा ही फायदा! 300 रुपए मे 8 महीने मिलेगा एलपीजी सिलेंडर