Accident in Khandwa: कोहरे के कारण बस और जननी एक्सप्रेस की भिडंत एंबुलेंस हुई क्षतिग्रस्त
हादसा गुरुवार सुबह जलकुआं और सिंगोट के बीच भाम नदी का मोड क्रास करते समय हुआ।

Accident in Khandwa:आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि कौर और धुंध की वजह से सड़क दुर्घटना दिनों दिन बढ़ते जा रही है जी हां बताया जा रहा है कि बीते दिन में इस प्रकार का दूसरा मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि कोहरे और धुंध की वजह से बस और जननी एक्सप्रेस की टक्कर हो गई परंतु का नियमित यह रही कि हादसे में किसी को कोई भी चोट नहीं आई वहीं एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ।
यह भी पढिए:-CBSC Recuirment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में बंपर भर्ती , ऐसे करे आवेदन
बताया जा रहा है कि यह हादसा गुरुवार की सुबह जल कुआ और सिंगोट के बीच भाव नदी का मोड क्रॉस करते हुए हो गया घटना स्थल पर बस को रॉन्ग साइड पर देखा गया बताया जा रहा है कि एंबुलेंस पायलट नहीं बताया है कि बस ड्राइवर ने कोहरे के बीच चलने मोड में किया और आगे से टक्कर मार दी।
जाने कहां जा रही थी एम्बुलेंस
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह हादसा सुबह करीब 9:00 हुआ जिसमें प्रसूति की सूचना मिलने पर जावर अस्पताल में जननी एक्सप्रेस मौके पर पहुंच रही थी बताया जा रहा है कि वही केवल राम कंपनी की बस खरवा से खंडवा की तरफ जा रही थी इस बीच जल कुआ और सिंगोट के बीच में नदी के मोड पर हादसा हो गया।
कोहरे में लिपटी थी सुबह
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं की जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस के कर्मचारियों का यह कहना है की घटना के दौरान हल्का को हो रहा था जिसमें हमारी गाड़ी साइड से चल रही थी।
लेकिन आगे से केवल राम बस रॉन्ग साइड पर आ गई हमने बचने का प्रयास किया गाड़ी को सड़क के किनारे उतार दिया उसके बावजूद भी बस वाले ने टक्कर मार दी।