Active New Monsoon MP: प्रदेश में नए मानसून की एंट्री चंबल, सागर सहित 7 संभाग में मंडराया बारिश का खतरा
इंदौर और उज्जैन के संभाग में(Active New Monsoon MP)झमाझम बरसात होने की उम्मीद बताई गई है।
Active New Monsoon MP:आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां बंगाल की खाड़ी में और आपका क्षेत्र बन गया है कि हां और उसे मौसम विज्ञान के अनुसार बताया जा रहा है कि इस ताकतवर मौसम प्रणाली में रविवार तक उत्तर या आंध्र प्रदेश और दक्षिणी उड़ीसा तक के पहुंचने की उम्मीद भी जताई गई है।
यह भी पढिए:-एमपी में एक साथ एक्टिव 3 सिस्टम,इन जिलों में मंडरा रहा खतरा देख खबर
उसके प्रभाव से यह रविवार से ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, नर्मदा पुरम, (Active New Monsoon MP)जबलपुर, इंदौर, और उज्जैन के संभाग में झमाझम बरसात होने की उम्मीद बताई गई है यह स्थान पर कहीं कहीं भारी बरसात भी हो सकती है जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट को जारी कर दिया गया है।
मानसून एक्टिव
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में आज आपका क्षेत्र बन गया है वर्तमान में (Active New Monsoon MP)अरब सागर से बने तूफान से नलिया, मालेगांव, ब्रह्मपुरी, जगदलपुर के होते हुए यहां बंगाल की खाड़ी में बने और आपके क्षेत्र तक के बनी हुई है।
यह भी पढिए:-एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी…इन जिलों में SP हो सकते ट्रांसफर देखे खबर
जी हां एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बन गया है और उसके अलावा दक्षिणी गुजरात से लेकर राखी केरल तक अब तक की द्रोणिका भी बनी हुई है इन जिलों में है।
बारिश की संभावना
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं की मौसम (Active New Monsoon MP)विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञान अजय शुक्ला नया जानकारी को देते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना और आपका क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए रविवार को उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी उड़ीसा तक पहुंचेगा।
यह भी पढिए:-एकदम घटे सोने चांदी के भाव……इतना सस्ता हुआ,देखे ताजा भाव
जी हां और उसके प्रभाव से रविवार से ग्वालियर चंबल सागर भोपाल नर्मदा पुरम जबलपुर इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में भयंकर बरसात भी हो सकती है जी हां और इन स्थानों में (Active New Monsoon MP)कही गई बारिश होने के आसार हैं बचे हुए क्षेत्र में हल्की-फुल्की बरसात हो सकती है।
जाने कहां कितनी हुई बरसात
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि शनिवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 तक के उज्जैन में 23 नौगांव में 19 खरगोन में खरगोन गुना में पांच खंडवा में तीन नर्मदा पुरम में (Active New Monsoon MP)दो और धार्मिक 0.2 एमएम बरसात को दर्ज भी किया गया।
आज का मौसम का हाल जानिये
हल्की गरज के साथ बारिश
छिंदवाड़ा, खंडवा,नर्मदापुरम, बुरहानपुर ,राजगढ़, शाजापुर, अलीराजपुर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सीहोर, रायसेन, देवास, खरगोन , बड़वानी धार , भिंड, दतिया , नरसिंहपुर, पांढुर्ना, बैतूल, हरदा, इंदौर
भारी बारिश
छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर आदि
मध्यम बारिश
बैतूल, सिवनी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, शहडोल, उज्जैन अदि ।
गरज चमक के साथ हल्की वर्षा
हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, सीहोर, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, रीवा, सीधी, भिंड, छतरपुर
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel