Apple Mobile: 12 करोड़ के 1600 मोबाइल चोरी निपट गये थाना प्रभारी सहित एसआई जानिये क्या हें मामला
कंटेनर से चोरी हुए Apple Mobile की पतासाजी के लिए पांच टीमें गठित की हैं।
Apple Mobile : लखनादौन से झांसी हाईवे पर नेशनल हाईवे 44 पर एप्पल मोबाइल ले जा रहे कंटेनर से करीब 12 करोड़ रुपए कीमत के 1600 मोबाइल चोरी हो गए हैं। मोबाइल चोरी होने के बाद सागर जिले की बांदरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, कंटेनर का ड्राइवर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इधर-उधर घूमता रहा।
इसकी जानकारी जब सागर रेंज के आईजी को मिली तो उन्होंने इस मामले में बांदरी थाना प्रभारी सहित एएसआई को सस्पेंड कर दिया और कंटेनर से चोरी हुए मोबाइलों की पतासाजी के लिए पांच टीमें गठित की हैं।
ये हें घटना
जानकारी के मुताबिक एप्पल मोबाइल (Apple Mobile ) लेकर एक कंटेनर 15 दिन पहले चेन्नई से चला था। ड्राइवर ने रात को नींद आने पर कंटेनर बांदरी में एक ढाबे के पास साइड में खड़ा कर दिया था सुबह जब वह उठा और देखने गया तो वाहन से मोबाइल फोन गायब थे।
यह भी पढ़िए……एमपी में एक साथ एक्टिव 3 सिस्टम,इन जिलों में मंडरा रहा खतरा देख खबर
उसने इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों और संबंधित थाने को दी। लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और न ही कोई एफआईआर दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि जब चालक कंटेनर लेकर निकला तो उसके साथ एक सुरक्षा गार्ड भी आया था।
लखनादौन के पास एक सुरक्षा गार्ड ने कहा कि उसके साथ एक और सुरक्षा गार्ड चलेगा। वाहन रोकने के बाद चालक और सुरक्षा गार्ड चाय पीने लगे। इस दौरान उन्होंने पीछे से मोबाइल निकाल लिए और खाली डिब्बे वाहन में ही छोड़ दिए।
सागर रेंज आईजी संज्ञान में मामला
इस पूरे मामले में सागर रेंज आईजी प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है जहां एक चालक ने शिकायत की है कि उसे बंधक बनाकर करीब 1600 एप्पल के मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़िए……MP के 7 लाख कर्मचारी को लेकर जारी हुआ नया फरमान अब कर्मचारीओ को होगा आर्थिक नुकसान
इस मामले में हमने टेलीफोन कंपनी, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी और सुरक्षा कंपनी से चर्चा की है और जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। पताशा जी के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं और हर पहलू की जांच की जा रही है, टोल टैक्स से लेकर जीपीएस लोकेशन तक सब कुछ ट्रेस किया जा रहा है।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel