ATM Robbery Gwalior: एसबीआई के एटीएम को ब्लैक स्प्रै कर लूट की वारदात को दिया अंजाम
कैमरों पर ब्लैक स्प्रै करने के बाद एटीएम काटा और फिर उसमें रखा कैश निकालकर ले गए।

ATM Robbery Gwalior: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि ग्वालियर के डबरा में के बाद में एक बार फिर एटीएम की वारदात की लूट को अंजाम दिया है ।
जी हां बताया जा रहा है की बदमाशी कर से पहुंचे एटीएम की केबिन में घुसकर के वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया और उसके बाद में मशीन को काटकर के उसमें रखा हुआ क्या इसका सुफड़ा साफ कर लिया।
बताया जा रहा है कि यहां गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी कर सवार बदमाश आनंद नगर के एसबीआई एटीएम पर पहुंचे थे और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे करने के बाद में एटीएम को काटा और फिर उसमें रखा हुआ कैश निकाल करके ले भागे।
यह भी पढिए:-Beggar in Bhopal: भोपाल को भिखारियों से मुक्त शहर बनाने के लिए एमपी सरकार ने नई पहल शुरू
बताया जा रहा है कि अभी तक की यह साफ नहीं हो पाया है कि वह कितना कैसे ले गए हैं एसबीआई के अधिकारी इसका आकलन कर रहे हैं सीसीटीवी में कैद हुई वारदात के मुताबिक रात 3:00 बजे बदमाश एटीएम पहुंचे और यहां मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे।
जिसके बाद में उन्होंने काले रंग का स्प्रे किया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे कल करती है उसके बाद में एटीएम को कट करके रखा हुआ कैसे लेकर के फरार हो गए सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी जांच शुरू करती है । उसके बाद में ग्वालियर के डबरा में बदमाश एटीएम कट करके उखाड़ ले गए।
मशीन को काटने में लगा समय
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि बदमाशों को एटीएम के केबिन में लगे सीसीटीवी कर पर स्प्रे करने के बाद में एटीएम को काटने में समय लगा होगा इस दौरान ना तो एटीएम का अलार्म बचाओ और ना ही कोई पुलिस कर्मी यहां अगस्त करने पहुंचा।
यह भी पढिए:-MP Online Notice: शिक्षा विभाग ने दिया MP Online को नोटिस चुकाने होंगे 15 करोड़ रुपए