कबाड़ खाने में जिंदा बम…..इलाके में मचा हड़कंप, एरिया हुआ सील
बम डिस्पोजल टीम और इंडियन (Betul bomb of MP)आर्मी की टीम को बुलाया गया है जिसमें से जिंदा बम होने की बात सामने आ रही है
Betul bomb of MP:मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार को पुलिस ने कबाड़ की दुकान में 21 बम के खोल मिले हैं। उसके बाद में बम डिस्पोजल टीम और इंडियन आर्मी की टीम को बुलाया गया है जिसमें से जिंदा बम होने की बात सामने आ रही है जी आप विस्फोट तक मिलने के बाद घर समेत पूरे एरिया को सील भी कर दिया गया है और उसका बाढ़ की दुकान पर आने जाने वाले रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं।
यह भी पढिए……………लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने की सारी प्रक्रिया सहित जानिये लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें जानिये
यह पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि खंजनपुर से सटे मुर्गी चौक(Betul bomb of MP) इलाके में नेम कबड्डी का गोदाम है या 15 अगस्त के साथ ही कम के 12 अगस्त को भेजने के दौरे के चलते पुलिस अलर्ट पर है जिसमें रोजाना जांच के लिए यह खोल बरामद किए गए हैं यह आकार में कुछ रॉकेट के जैसे दिखाई देते हैं इन पर प्रेक्टिस लिखा हुआ है।
जी हां यह बम मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप (Betul bomb of MP)मच गया है, कबाड़ में मिले इन खाली को-को की संख्या 21 बताई जा रही है।
यह भी पढिए…………….Madical College In Mp: इस साल मध्य प्रदेश में PPP मॉडल पर खुलेंगे 12 मेडिकल कॉलेज जानिये क्या होता हें PPP मॉडल
असल में 15 अगस्त और 12 अगस्त को मुख्यमंत्री के आगमन के चलते कोतवाली पुलिस लगातार से तलाशी अभियान चला रही है जी हां और यह इसी दौरान पुलिस को कबाड़ के (Betul bomb of MP)गोदाम में रखे सामान के बीच में बम भी मिला है। जी हां यह कबाड़ आकिब कुरैशी को हिरासत में लेकर के पुलिस ने पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।
जिससे उसके पास यह बम के खोल कहां से आए इसकी जानकारी की पूछताछ चल रही है पुलिस ने इस पूरे मामले की गहराई से जांच की है जिसमें बम मिलने के बाद पुलिस ने आसपास(Betul bomb of MP) के घरों को खाली करवा कर पूरे क्षेत्र को सील भी कर दिया गया है।
यह भी पढिए………………..State Govt DA Hike Update:एमपी सरकार 15 अगस्त को 7 लाख कर्मचारियों को दे रही महंगाई भत्ता
एडिशनल एसपी कमल जोशी ने यह जानकारी के मुताबिक बताया है कि बम निरोधक दस्ते में जाकर जांच की है जी जितने भी खोल मिले हैं यह सभी निष्क्रिय हैं इनकी संख्या 21 है कबाड़ (Betul bomb of MP) के पिता नईम कुरैशी का यह कहना है कि दो दिन पहले इंदिरा वार्ड बैतूल में निवासी वसीम और शाहरुख तीन बोरियों में कबाड़ लाए थे।
और उसे लोहे के रूप में बेच दिया था जी हां नईम कुरैशी का यह कहना है कि यह दोनों पहले भी कबाड़ भेज चुके हैं इसीलिए उन्होंने इस लोहे का (Betul bomb of MP)समान समझकर इसको खरीद लिया उनसे नहीं पता था कि यह बम के खोल है।
यह भी पढिए………………अब नहीं मिलेगा राशन…..सरकार ने जारी किए निर्देश,15 अगस्त से पहले करें यह काम
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel