फिल्मी अंदाज में डकैती,8-10 लाख रुपए के गहने व नकदी लेकर फरार पुलिस के हाथ लगे कई सबूत
यह रिटायर्ड कोल कर्मी के (Betul Loot)घर हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही सामने पुलिस के मौके पर पहुंच गई है।
Betul Loot: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पाथाखेड़ा क्षेत्र में घर में बंदूक के नोक पर बदमाशों ने लाखों की डकैती कर ली बताया जा रहा है कि यह बदमाशों ने लगभग से 8 से 10 लख रुपए की डकैती की है।
यह रिटायर्ड कोल कर्मी करने के घर हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही सामने पुलिस के मौके पर पहुंच गई है। जिसमें बताया गया है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है सारणी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड कोल कर्मी के घर में यहां वारदात को जम दिया है।
जिसमें बुजुर्ग महिला के साथ में मारपीट करके गहने उतरवाय और 8 से 10 लख रुपए की गहने और नगदी लेकर के रफ़ूचक्कर हो गए बताया जा रहा है कि यह बदमाश बीपी की मशीन तक के नहीं छोड़े हैं। सूचना मिलने पर तुरंत सारणी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की शुरुआत की।
बंदूक व हथियार के दम पर डकैती
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इसमें जानकारी मिलते ही पाथाखेड़ा क्षेत्र के अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश बदमाश सुनने यह रिटायर्ड कोल माइंस के कुंवरलाल बुवाले के घर पर डकैती कौन जान दिया है।
जिसमे बदमाशों ने बंदूक और धारदार हथियार से डकैती की है डकैती ने रिटायर्ड कोल कर्मी की पत्नी केसर बोवड़े के साथ में भी मारपीट करके गहन उतरवाय तथा अलमारी की चाबी मांग कर उसके साथ में जमकर के मारपीट किया।
जिसके बाद में बंदूक और धारदार हथियार पढ़कर मंगलसूत्र सहित कई गहने उतारी और यहां पीड़िता के अनुसार बताया जा रहा है कि सभी डकैतों के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था जिस किसी की पहचान नहीं हो पाई और कोई सामने खड़ा था तो कोई पीछे खड़ा था और सभी के हाथ में हथियार थे जिससे सभी परिवार के मेंबर्स को एक जगह बिठा दिया और बंदूक तान के खड़े हो गए तथा एक जगह बैठकर पैसों से भरा बैग और गाने लेकर रफू चक्कर हो गए।
6 पुलिस की टीम कर रही बदमाशों की तलाश
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण करके वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भी दे दी गई और उसके बाद में एसडीओपी रोशन कुमार जैन सारणी थाना प्रभारी अरविंद कमरे ने बैतूल चोपड़ा सारणी के 6 अलग-अलग पुलिस टीम लगा करके डेक तो के ठिकानों पर दबिस दी है।
बताया जा रहा है कि यह बदमाशों के घटना के संबंध में पूछताछ भी की जा रही है लेकिन डाक है तो तक के पहुंचने के लिए पुलिस ने तीन स्थानों का बाल लगा रखा है जिसमें बताया जा रहा है कि डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट पर एक्सपर्ट की सहायता भी ली गई है।
पुलिस के हाथ लगे सबूत
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि पुलिस बैतूल पुलिस के हाथ में बहुत से हम सब ऊतक गए हैं जिससे बदमाश हो तक आसानी से पहुंच पाएगी बताया जा रहा है कि यहां डॉग स्क्वावड की सहायता से पुलिस को सबूत मिले गए हैं।
और उसके आधार पर कानून के हाथ डकैतों तक बहुत ही आसानी से पहुंच जाएगी और यह डॉग स्क्वावड ने घटनास्थल में लगभग 2 किलोमीटर दूर तक के निरीक्षण भी किया जिसमें करीब 2 घंटे तक डॉग एस्कॉर्ट की सहायता से पुलिस ने बहुत से स्थान से सबूत छुपाए।
यहां डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से पुलिस के हाथ में जो भी सपूत लगे हैं जिसमें यहां आशंका जताई जा रही है कि यहां डकैती वाले डकैत पाठक शोभापुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है पाया जा रहा है कि मामले का खुलासा बहुत ही चलता किया जाएगा।