इधर शिक्षक रात भर परेशान जोते रहे उधर अधिकारी चादर ओढ़ सोते रहे, देर रात चली काउंसलिंग
जिला मुख्यालय पर जिलों के सभी (Betul Teacher Counseling)अतिथि शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुला लिया गया था
Betul Teacher Counseling:आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि जिला मुख्यालय पर जिलों के सभी अतिथि शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुला लिया गया था जी हां जिसमें अव्यवस्था के वजह से शिक्षक परेशान हो रहे हैं और इसमें शिक्षा विभाग की गंभीर लापरवाही भी सामने आई है आपको बता देते हैं।
यह भी पढिए:-Minister Virendra Khatik:मेरे बाप का भी बाप बाप है तो भी कार्यवाही करो देखें वीडियो
कि यह जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की काउंसलिंग के लिए देश पर से अतिशेष शिक्षकों को मुख्यालय में बुलाया गया था जो की सुबह 9:00 से काउंसलिंग शुरू होने की (Betul Teacher Counseling)लेकिन यहां दोपहर 2:00 के बाद में काउंसलिंग शुरू नहीं हो पाई जी हां शिक्षक लगातार से एक कतार में खड़े रहे और दोपहर के बाद में काउंसलिंग शुरू हुई जो की देर रात तक के काउंसलिंग चलते रही काउंसलिंग स्तर पर लाइट की व्यवस्था भी नहीं थी।
रात के अंधेरे में शिक्षक मोबाइल के टॉर्च लेकर के खड़े रहे यह खासकर महिलाएं शिक्षकों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था जिसमें लोगों को चिंता यह थी (Betul Teacher Counseling)कि दूर दराज से आए वह घर कब लौटेगी और कैसे पहुंचेगी कई महिला शिक्षक अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर पर छोड़कर आई थी।
यह भी पढिए:-एमपी में जोरदार बारिश का अलर्ट…..बारिश के कहर से अगले 48 घंटे तबाही
वह सुबह से देर रात तक की काउंसलिंग के लिए परेशान हो रही थी जी हां इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षकों की काउंसलिंग को लेकर के पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं की थी जो (Betul Teacher Counseling)की रात 8:00 बजे जानकारी सामने आई कि ज्यादा देरी होने के वजह से कुछ शिक्षकों को घर के लिए जाने को कह दिया गया था।
जबकि यह अब गुरुवार को फिर से शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए दोबारा आना पड़ेगा आपको यह जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिले भर में लगभग से 400 से ज्यादा शिक्षक है जिसमें(Betul Teacher Counseling) से आधे लोगों की काउंसलिंग हो गई है और रात 8:00 बजे की बात तक काउंसलिंग नहीं होने से हां खाली हाथ शिक्षकों को घर वापस लौटना पड़ा।
यह भी पढिए:-आज फिर एमपी में आंधी-बारिश-बिजली…..इन जिलों में होगी जमकर बारिश
गुरुवार फिर सुबह शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए बुलाया (Betul Teacher Counseling)गया था जो कि पूरे मामले को लेकर के जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाहा से संपर्क किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और इधर शिक्षक आधी रात तक के परेशान होते रहे और अधिकारी चादर ओढ़ कर सोते रहे।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel