Bhopal Central Jail Chinese Drone:राजधानी के सेंट्रल जेल में चाइनीज ड्रोन मिलने से हड़कंप यहां बंद हैं खूंखार आतंकी अधिकारी हुए हैरान
काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हुए थे।

Bhopal Central Jail Chinese Drone:आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल में हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है जी हां बताया जा रहा है कि इससे अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई जो की जेल की सुरक्षा पर सवाल उठने लग गए हैं।
बताया जा रहा है कि सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने से हड़कंप पहुंच गया और जेल के अंदर सेल में महाराज 200 मीटर की दूरी पर मिला है।
यह भी पढिए:-PM Awas Yojana 2025:शुरू हो गया सर्वे अब मिलेगा इतने दिनों में नया घर ऐसे करें आवेदन
बताया जा रहा है कि यहां पर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई कैदियों का बैरक बना हुआ है और यह हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल में कुख्यात कैदियों के बीच में ड्रोन मिलने से अधिकारी हैरान हो गए हैं ।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान प्रहरी ने हनुमान मंदिर के पास में ड्रोन को देखा और उसके बाद में जेल प्रबंधन ने गांधीनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसमें बताया कि शाम की 4:30 की घटना है जहां वरिष्ठ अफसर ने मामले की जांच शुरू कर दी और यह ड्रोन कैमरा चीन का बताया जा रहा है ।
जिसकी बैटरी फुल चार्ज थी और ड्रोन में कैमरे मिलने से अधिकारियों की टेंशन इसीलिए बढ़ गई क्योंकि इसी जेल में 69 कैदी ऐसे हैं जिसके खिलाफ में आतंकवाद का आरोप लगा हुआ है और यह आतंकी मामले में सजा सुनाई भी जा चुकी है।
जेल अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे ने यह जानकारी की पुष्टि करते हुए बता दिया है की जेल में भी खंड के पास एक दो मंजिला बिल्डिंग भी बन रही है यहां स्थित हनुमान मंदिर के पीछे बुधवार की दोपहर को एक ड्रोन गिरा मिला हुआ है ।
इस पर सबसे पहले नजर वहां ड्यूटी कर रहे जेल प्रहरी सोनवाल चौरसिया की गिरी जब यह ड्रोन को उसने अपने कब्जे में लिया तो उसकी जांच को शुरू किया गया और यह बैटरी फुल चार्ज थी काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हुए थे।
घटना को लेकर के डीसीपी डीजी जेल व अन्य आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसमें खुफिया एजेंसी ने इसकी जांच को शुरू किया और गांधीनगर थाना प्रभारी सुरेश फरक्कले ने यहां बताया कि ड्रोन को कब्जे में लेकर के इसकी जांच की जा रही है और आखिर ड्रोन कैमरा जेल के अंदर कैसे पहुंचा यह जांच हो रही है।