Bhopal Excise Department: राजधानी भोपाल में अवैध करोड़ों की देसी-विदेशी शराब पर चला रोड रोलर
नष्ट की गई शराब की कीमत एक करोड़ 53 लाख रुपये आंकी गई है

Bhopal Excise Department: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां भोपाल जिले में पिछले 21 महीना के बाद में यह जप्त की गई 45000 लीटर देसी तथा विदेशी शराब पर शुक्रवार को रोड रोलर चला दिया गया।
जी हां बताया जा रहा है कि यहां नष्ट की गई शराब की कीमत एक करोड़ 53 लख रुपए बताई जा रही है जिसमें विदेशी शराब भंडारा घर गांधीनगर में यहां अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग 3 घंटे तक किया कार्यवाही को किया गया।
जिसमें आबकारी विभाग द्वारा यह शराब 1 जनवरी 2030 से 30 सितंबर 2024 के बीच में जब तक की गई थी बताया जा रहा है कि यहां आप कर भी पकाने इस समय सीमा में 9793 प्रकरण को बनाए हैं।
यह अंग्रेजी शराब 6408 लीटर बियर 4997 लीटर देसी शराब 8602 लीटर हाथ भारती शराब 25 लीटर को नष्ट किया गया बताया जा रहा है कि यह कितने कलेक्टर अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए आपकारी विभाग द्वारा जब तक की गई शराब को नष्ट कर दिया गया है।
यह भी पढिए:-Ladli Behna Yojana 3.0 Registration 25 दिसंबर से शुरू वंचित महिलाएं तीसरे चरण में आवेदन कर उठाए फायदा