Trending

अब इन बच्चों का नहीं होगा एडमिशन! सरकार ने लिया फैसला,जाने क्या है पूरा मामला

Bhopal News

13 वर्ष से कम उम्र (Bhopal News)वाले सभी बच्चों का एडमिशन कक्षा नौवीं में नहीं हो सकेगा

Bhopal News आपको यह जानकारी के लिए बता देत है की यह स्कूल में प्रवेश के लिए अब मध्य प्रदेश की सरकार के तरफ से एक सबसे बड़ा फैसला ले जी हा और उसमे अब बच्चों की एडमिशन की आयु को लेकर के सरकार ने दिशा निर्देश को जारी किए गए हैं

और उसमे 13 वर्ष से कम उम्र वाले सभी बच्चों का एडमिशन कक्षा (Bhopal News)नौवीं में नहीं हो सकेगा जी हा और यह सरकार आखिर वह कौन सी वजह थी जिससे यह फैसला को लेना पड़ा है।

क्या है पूरा मामला

यह माध्यमिक शिक्षा मंडल के तरफ से विद्यार्थियों की प्रवेश में न्यूनतम उम्र कक्षा पहली में 5 वर्ष को रखी गई थी और उसके हिसाब से यह कक्षा नवमी में पहुंचते पहुंचते(Bhopal News) ही बच्चों की उम्र 13 साल हो जाती है लेकिन इसमे कई विद्यार्थी स्कूलों में आठवीं तक के 12 वर्ष तक के थे

और यह अभी वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा मंडल में नवमी के नामांकन(Bhopal News)का कार्य भी तेजी से चल रहा है उसमे 31 दिसंबर 2010 के बाद से यह जन्म लेने वाले बच्चों का नवमी में नामांकन नहीं हो पा रहा है और उससे यह हजारों की संख्या में विद्यार्थियों का नामांकन भी नहीं हो पाया है

जी हा ये माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के तरफ से नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक तय की गई है और यह कारण से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब आठवीं पास करने वाले सभी (Bhopal News)विद्यार्थियों की आयु 13 वर्ष कर दी है जिसके लिए सरकार ने उम्र का निर्धारण कर दिया है।

किस उम्र में बच्चों का होगा एडमिशन

यह सरकार ने अब जो नई गाइडलाइन (Bhopal News)को जारी किया है उसके अनुसार अब यह नर्सरी के लिए न्यूनतम उम्र तीन वर्ष और इसमे अधिकतम आयु साढ़े चार वर्ष उसके साथ ही केजी-1 के लिए भी कम से कम आयु चार साल तथा

अधिक से अधिक आयु साढ़े पांच वर्ष साथ ही मे KG-2 के लिए यह न्यूनतम आयु पांच वर्ष एवं अधिकतम आयु साढ़े छह वर्ष और पहली कक्षा के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष एवं अधिकतम (Bhopal News)आयु साढ़े सात वर्ष निर्धारित की गई है।

सुपर फाइव योजना भी हुई खत्म

यह माध्यमिक शिक्षा मंडल के तरफ से यह जारी किए गए दिशा निर्देश में अब सुपर फाइव भी समाप्त कर दिया गया है। जी हा और यह मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले (Bhopal News)सभी विद्यार्थियों की भाषा के तीन विषय जिसमें अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी में से किसी एक विषय को छोड़ भी सकते हैं

उसके जगह पर उन्हें एक विषय वोकेशनल का चयन आपको (Bhopal News)करना होगा जी हा और इस साल मे परीक्षा में बेस्ट फाइव खत्म रहेगी कक्षा दसवीं में कुल 6 विषयों की परीक्षा को लिया जाएगा जिसमे दो विषयों में पूरक दिया जाएगा।

यह भी पढिए….जरा सी बारिस खुली 450 करोड़ रूपये में निर्माण एयरपोर्ट की पोल भरभरा कर गिरा छज्जा

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click करे

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP News

My name is Yogita. I like to write news. I have been writing content for the last 2 years. I write all the articles related to latest news, jobs, business, technology, schemes, etc.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button