महाकाल मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर , मंदिर में श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन ले जाने पर लगा बैन, आज से नियम हुआ लागू

- रील बनाकर सोशल मीडिया पर करते हैं अपलोड
- पुजारियों के मोबाइल पर भी लग सकती है पाबंदी
- 23,जनवरी गुरुवार से नियम लागू
Ujjain mahakaal Mandir News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें मंदिर में दर्शन करने के दौरान एप्स श्रद्धालु मोबाइल फोन अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं। यह नियम कल 23 जनवरी को लागू किया गया है। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक व एसडीएम अनुकूल जैन ने अधिकारियों से इस बात पर वार्तालाप की ।जिसके तहत यह नियम लागू कर दिया गया है।अब भस्म में आरती में श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
रील बनाकर सोशल मीडिया पर करते हैं अपलोड
मंदिर प्रशासन ने भस्म आरती के दौरान मोबाइल ले जाने पर रोक इसलिए लगा दी है। क्योंकि मंदिर में रील बनाकर, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की घटनाएं लगातार हो रही है। जिसको देखते हुए यह नियम लागू किया गया है
भक्तों को अब आरती में शामिल होने से पहले चेकिंग पॉइंट पर मोबाइल जमा करना अनिवार्य होगा। भस्म आरती संपन्न होने के बाद संबंधित श्रद्धालुओं का मोबाइल उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा। इस नियम से यह होगा कि किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हो सकती है।
23,जनवरी गुरुवार से नियम लागू
श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश भर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। इस दौरान वह अलग-अलग जगह पर रुको रुको कर फोटो खींचते रहते हैं। और रियल बनाते हैं। जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है। कि आप महाकाल मंदिर में समिति की सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौड़ ने बताया है कि मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय गुरूवार 23 जनवरी को होने वाली भस्म आरती से ही लागू कर दिया जाएगा।
और इस नियम का पालन करना अनिवार्य होगा श्रद्धालु अनुमति चेक करने के बाद सुरक्षा गार्ड या मंडे समिति के कर्मचारियों को चेकिंग पॉइंट पर अपना मोबाइल जमा करना होगा। इसके बाद ही वह भस्म आरती में सम्मिलित हो सकते हैं। भस्म में आरती संपन्न होने के बाद संबंधित श्रद्धालुओं का मोबाइल उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा।
पुजारियों के मोबाइल पर भी लग सकती है पाबंदी
महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु तो ठीक, कुछ पुजारी ऐसे भी हैं जो कि सोशल मीडिया पर गर्भग्रह में होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती से लेकर प्रत्येक श्रृंगार की रील वायरल करते हैं। श्रद्धालुओं पर तो श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक अनुकूल जैन मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन पुजारी द्वारा बनाई जाने वाली रील पर श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति जल्द ही निर्णय ले सकती है।