Board Exam Sample Papers: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर किया जारी ऐसे करें तैयारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी

Board Exam Sample Papers: जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी जिसमें छात्रों के पास में परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग ढाई महीने का समय बचा हुआ है और यह परीक्षा के लिए तैयारी को लेकर के मंडल ने सैंपल पेपर वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिए गए हैं।
जी हां बताया जा रहा है कि इससे विद्यार्थी बदले हुए पैटर्न पर तैयारी भी कर सकेगी जिसमें सभी विषयों के प्रश्नों का पैटर्न अंक योजना की जानकारी को दे दिया गया है।
यह भी पढिए:-MP Geeta Bhawan: मध्य प्रदेश के 413 नगरीय निकायों में 2875 करोड़ के बजट से बनेगा गीता भवन
सैंपल पेपर से तैयारी करें
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि दसवीं का प्रश्न पत्र 75 अंक का होगा जबकि आंतरिक मूल्यांकन के लिए 25 अंक तय कर दिए गए हैं इसमें वही 12वीं की प्रैक्टिकल विषयों के लिए प्रश्न पत्र 70 अंकों का रहेगा और इसमें आंतरिक मूल्यांकन पीस अंकों का रहेगा ।
नॉन प्रैक्टिकल विषयों के लिए प्रश्न पत्र 80 नंबर का होगा इस बार प्रश्न पत्र में दो अंक के छोटे-छोटे प्रश्न अधिक रहेंगे जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न 30 अंकों के होंगे जबकि दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है स्कूलों को भी निर्देश दे दिए गए हैं।
परीक्षा के बाद तैयारी जारी
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इसके अलावा 6 महीने अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद में भी कक्षाएं चल करके तैयारी की जाएगी और माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहले भी जुलाई में सभी विषयों के चैप्टर का समूह बनाकर के उनका योजना को जारी कर दिया गया था।
जिससे पिछले साल तक के प्रत्येक विषयों के चैप्टर के हिसाब से अंक योजना को निर्धारित किया जाता था। लेकिन इस बार हमको योजना में बदलाव हो गया है 2024 और 25 की परीक्षा में अब विषयों के चैप्टर के समूह को बना लिया गया है।
इन छात्रों पर रहेगी नजर
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि भोपाल में कई स्कूलों में रविवार और त्योहारों के दिन भी अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही है जिसमें कम राज स्कूलों में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान करके विशेष तैयारी को किया जा रहा है।
रसीदिया के सीएम राइस स्कूल में प्रिंसिपल कद श्रीवास्तव ने बताया है कि दसवीं तथा 12वीं के कमजोर विद्यार्थियों को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है।
इस प्रकार होगा पैटर्न
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न 32 अंक के जिसमें 10 प्रश्न रहेगी
- दो अंक वाले प्रश्न 10 प्रश्न रहेगी इसमें 30 शब्दों का उत्तर रहेगा और यह इस पर अंक निर्धारित 20 कर दिए गए हैं।
- तीन नंबर वाले चार क्वेश्चन पूछे जाएंगे जिसमें एक क्वेश्चन को 75 शब्दों में हल करना है और इसके लिए कुल 12 अंकों को निर्धारित किया गया है।
- चार अंक वाले चार प्रश्न रहेंगे जिनको 120 शब्दों में उत्तर देना है और इसके लिए 16 अंक निर्धारित किए गए हैं।
कुल अंक 70 रहेगी
प्रैक्टिकल नंबर 30 रहेगी
दसवीं के प्रश्न पत्र का पैटर्न
कुल अंक का 75
आंतरिक मूल्यांकन25 अंक
प्रश्नों का पैटर्न
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 6 अंक रिक्त स्थानों की पूर्ति 6 अंक का सही गलत
सही जोड़ी पर 6 अंक
एक वाक्य में उत्तर 6 अंक 2 अंक वाले प्रश्न
12 तीन अंक वाले प्रश्न तीन चार अंक वाले प्रश्न 3
इस प्रकार से दसवीं तक 12वीं के प्रश्न पत्र का पैटर्न को तैयार कर दिया गया है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न रिक्त स्थान की पूर्ति सही गलत और लंबी उत्तर वाले प्रश्न को शामिल किया जा रहा है।
यह भी पढिए:-इस तारीख से पहले किसान करा ले फसल बीमा का रजिस्ट्रेशन करा ले, जानिए अंतिम तारीख