Bomb blast in Mhow : महू में बम विस्फोट हुई दर्दनाक मौत इलाके में फैली सनसनी मामले की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पुहंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया

Bomb blast in Mhow : मध्य प्रदेश किस मध्य प्रदेश के इंदौर से लगे हुए महू के तहत आने वाले बेरछा फायरिंग रेंज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जी हां बताया जा रहा है कि यहां पर बुधवार की शाम को हुए बम विस्फोट से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई,
जी हां बताया जा रहा है कि यार बम ब्लास्ट के बाद में पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और यहां पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया ।
बताया जा रहा है कि यहां गुरुवार दोपहर में हुए पोस्टमार्टम के बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया यह क्षेत्र में रहने वाले किशन प्रजापति नाम के व्यक्ति अपनी पत्नी लक्ष्मीबाई के साथ में जंगल में लकड़ी बिनने गया था ।
बताया जा रहा है कि उसके बाद में उसे जमीन पर एक अज्ञात सी चीज धसी हुई दिखाई दी उसके बाद में उसने बिना किसी सावधानी के उसे चीज को निकालने की कोशिश शुरू कर दी ।
बताया जा रहा है कि यह अचानक से ही उसे चीज में जोरदार विस्फोट हो गया और उसकी चपेट में आने से किशन की मौत हो गई जैसे ही यह घटना मिली वैसे ही तत्काल पुलिस पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि यहां जमीन में घसी चीज को अज्ञात समझ करके किशन निकालने का प्रयास कर रहा था दरअसल वह सेवा का बम था जिसके फटने से किशन की मौत हो गई।
मामले में जुटी पुलिस
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि शव का पंचनामा बनाकर के बाद गोंडा थाना पुलिस पोस्टमार्टम के दिए उसको मध्य भारत अस्पताल में लाई और वहां पर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया ।
यह मामले को लेकर के थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह हीहोर ने बताया है कि यह पुलिस ने पंचनामा बना दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढिए:-BundeliReels : यह तो भारी मिस्टेक हो गया हल्ले दाऊ का यह वीडियो देखकर हंसना मत