Bus Accident in Sagar मे बस पलटने से 21 यात्री घायल खाई की रेलिंग में अटकी रही बस
सात गंभीर घायलों को सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Bus Accident in Sagar: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि जरूर खड़ा बंदरी रोड पर गुरुवार की सुबह 8:00 बजे एक यात्री बस पलट गई जी हां बताया जा रहा है कि यह बस पलटने के बाद में यात्रियों की चीख पुकार मच गई।
क्योंकि यह सड़क से गुजर रहे लोगों ने बस में फांसी यात्रियों को बाहर भी निकाला और इसकी सूचना मिलने के बाद में 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए उन्होंने प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
यह भी पढिए:-MP Guest Teacher Transfer News : अतिथि शिक्षकों के ट्रान्सफर और अटेचमेंट को लेकर ,आई बड़ी खबर
यहां पर 7 गंभीर घायलों को सागर जिला अस्पताल में रेफर भी कर दिया गया यह जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि लगभग 7:50 पर यात्री बस जरूर आँखेड़ा से बांदरी की तरफ रवाना हो रही थी।
जिसमें 5 किलोमीटर आगे जाकर की सती घटिया के पास ढलान पर अनियंत्रित होकर के बस पलट गई जिसमें गालीमत यह रही की घाटी के मोड पर रेलिंग होने के कारण बस खाई में गिरने से बच गई नहीं तो एक बहुत ही बड़ा दुखद हादसा भी हो सकता था।