Cancelled Train List: यात्रा करने से पहले देखे ये लिस्ट आज से ट्रेन रहेगी कैंसिल
इस कार्य के दौरान पमरे से प्रारंभ और गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त व मार्ग परिवर्तित किया गया है।

Cancelled Train List: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां भोपाल तथा उसके आसपास से गुजरने वाली छत रहने कैंसिल रहेगी और यह उसके दो रूट भी बदले गए हैं।
जी हां बताया जा रहा है कि जबलपुर मंडल के पथरिया रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य के वजह से भोपाल रेल मंडल से निकलने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई है जिसके साथ में कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव कर दिया गया है।
यह भी पढिए:-MP First Installment Arrears : नए साल पर मोहन सरकार का लाखों कर्मचारियों को तोहफा
इस दौरान आठ ट्रेनों को पथरिया रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज भी नहीं होगा बताया जा रहा है कि यहां रेलवे प्रशासन द्वारा अधिसन रचना विकास कार्य के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्रीवी एनआई कमिश्निंग के अंतर्गत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य करने का फैसला ले लिया गया है।
जिसके दौरान यहां कमरे से प्रारंभ और गुजरने वाली ट्रेनों को रजक तथा मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं जिसके साथ में एनआई कार्य के बाद कुछ ट्रेनों का ठहराव पथरिया रेलवे स्टेशन पर नहीं रहेगा।
इन ट्रेनों का रूट रहेगा परिवर्तित
ट्रेन 11466 जबलपुर वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस दो एवं 6 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बचाए परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर जबलपुर इटारसी भोपाल होते हुए यह चलेगी।
जाने कौन सी ट्रेन रहेगी रद्द
- आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि एक से 7 दिसंबर तक बिना से रवाना होने वाली ट्रेन 06603 बीना कटनी बटवारा निरस्त रहेगी।
- 1 से 7 दिसंबर तक की कटनी मूडवारा से रवाना होने वाली ट्रेन 06604 कटनी मोटवाड़ा बिना रद्द रहेगी।
- 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक के बिना से रवाना होने वाली ट्रेन 01885 बीना दमोह रद्द रहेगी।
- एक से 8 दिसंबर तक दमोह से रवाना होने वाली ट्रेन 01886 दमोह बीना निरस्त रहेगी।
- तीन से 7 दिसंबर तक की भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 1 से 5 दिसंबर तक बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये ट्रेन पथरिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इसमें से जो ट्रेन पथरिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी उसकी लिस्ट नीचे दी जा रही है।
- ट्रेन 18467-18468 पूरी योग नगरी ऋषिकेश पूरी तत्काल एक्सप्रेस।
- ट्रेन 12185-12186 रानी कमलापति रीवा रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 22181-22182 जबलपुर निजामुद्दीन जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस।
- ट्रेन 22161-22162 भोपाल दमोंह भोपाल राजरानी एक्सप्रेस।
- ट्रेन संख्या 11703-11704 रीवा डॉक्टर अंबेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस।
- ट्रेन संख्या 11703-11704 रीवा डॉ अंबेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस।
- ट्रेन संख्या 110710-11072 आईआईटी बलिया एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस।
- ट्रेन संख्या 22911-22912 इंदौर हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस।
- ट्रेन संख्या 13025-13026 हावड़ा भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस।
यह भी पढिए:-Satna Elephant Death: हाई टेंशन तार में फंसने से मेल हाथी की मौत विद्युत सप्लाई कराई बंद