Chhindwara Big News: छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा मौत से लड़ रहे जंग कुएं में फंसे मजदूर
मिट्टी धसने से तीन मजदूर कुएं में फंस गए जो की जिंदगी और मौत के बीच में लड़ रहे हैं।

Chhindwara Big News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा मौत से लड़ रहे जंग कुएं में फंसे मजदूर आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह मध्य प्रदेश के खूनाझिर खुर्द में कुआं गहरीकरण करते समय मिट्टी धसने से तीन मजदूर कुएं में फंस गए जो की जिंदगी और मौत के बीच में लड़ रहे हैं।
जी हां बताया जा रहा है कि यहां पांच पोकलेन मशीन सहित 50 से अधिक संख्या वाले बचाव दल मंगलवार शाम से उन्हें निकालने का प्रयास कर रहा है बताया जा रहा है कि इधर मिट्टी बार-बार धस जाने की वजह से बुधवार सुबह तक की सफलता नहीं मिल पाई है।
यह भी पढिए:-Cyber Fraud: सबसे बड़ा साइबर ठगी नेटवर्क सामने दो हजार करोड़ रुपये तक की ठगी 23 आरोपित पकड़े गए
और यह मोहखेड TI के मुताबिक तीन में से एक मजदूर से बात हो रही है और दो से बात नहीं हो पा रही है बताया जा रहा है कि जिस मजदूर से बात हो रही है उसने बताया कि नीचे पानी तेज से बढ़ रहा है।
और इस मजदूर को बचाव की प्रक्रिया तेज करने के साथ अपनी प्रार्थना की जरूरत भी है कुएं में फंसे यहां मजदूर में शहजादी खान राशिद व बाशिद खान शामिल है बताया जा रहा है कि यह बुधनी के निवासी है।
जो की हुआ गहरा करने के लिए मजदूरी करने को आए थे यह तीनों मजदूर अपनी जिंदगी से लड़ रहे हैं बताया जा रहा है कि यह मिट्टी धसने से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार दिक्कतें आ रही है और यहां मजदूरों को बचाने के लिए पांच पोकलेन मशीन तैनात की गई है।
यह भी पढिए:-MP GOVT EMPLOYEES PROTEST: मध्य प्रदेश में कर्मचारी करेंगे 46 मांगों को लेकर हल्ला बोल होगा आंदोलन