मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नरसिंहपुर मे खोल पिटारा किया 93.21 करोड़ रूपये की लागत के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Cm Mohan Yadav . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोटेगाँव में 93 करोड़ 21 लाख रूपये की लागत के 24 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 16 करोड़ 78 लाख रूपये के 5 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 76 करोड़ 43 लाख रूपये के 19 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 4 करोड़ 18 लाख रूपये की लागत का गोटेगांव में आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास भवन, एक करोड़ 96 लाख रूपये लागत का गोटेगांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन (सूरवारी, बगासपुर, करेलीकला व सिमरीबड़ी), 5 लाख रूपये की लागत का मशाल चौक, 60 लाख रूपये लागत का हाईमास्क पोल और 9 करोड़ 99 लाख रूपये लागत का गाडरवारा पिपरिया (एसएच 22) से पिपरियाकला विकासखण्ड बावई चीचली का लोकार्पण किया।
इसी तरह मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 76 करोड़ 43 लाख रूपये के 19 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इनमें एक करोड़ 39 लाख रूपये लागत का नरसिंहपुर में जीएमएस रीछाई, एक करोड़ 23 लाख रूपये की लागत का शासकीय एचएसएस बॉयज तेंदूखेड़ा, एक करोड़ 47 लाख रूपये की लागत का गोटेगांव में ऑडिटोरियम, 5 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत का देवनगर कुटरी मार्ग से केसरी नांदिया मार्ग,
12 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत का मोहपानी बड़ेगांव रोड से भिल्माढाना (राजस्व) बाबई चीचली, 8 करोड़ 42 लाख रूपये की लागत का भिल्माढाना (राजस्व) से कोटरी रोड (छिंदखेड़ा) बाबई चीचली, 5 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत का भिल्माढाना कोटरी रोड से हिंगपानी बाबई चीचली, 4 करोड़ 6 लाख रूपये की लागत का भिल्माढाना (राजस्व) कोटरी रोड से भिल्माढाना (वन) बाबई चीचली, 2 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत का दिल्हेरी से बरखुआ (ग्वारी) मार्ग,
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गोटेगांव हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत
एक करोड़ 2 लाख रूपये की लागत का बम्हौरी रोड़ से निवारी (सांईखेड़ा), एक करोड़ 39 लाख रूपये की लागत का बम्होरी रोड से खिरिया (सांईखेड़ा), 6 करोड 17 लाख रूपये की लागत का धनोरा रोड से अंजदा ढिगसरा (सांईखेड़ा), 2 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत का गाडरवारा सांईखेड़ा रोड से धनौरा (सांईखेड़ा), 2 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत का चामचौन से सांगई सांईखेड़ा,
8 करोड़ 28 लाख रूपये की लागत का गोटेगांव से जमुनिया, 2 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत का नोनी से करेलीकलां, 2 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत का नरसिंहपुर जबलपुर रोड से नोनी, 3 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत का करेली कलां से गांगई और 2 करोड़ 97 लाख रूपये का सांकल रोड से बुधगांव कार्य का भूमिपूजन किया।