UP,उत्तराखंड के बाद MP में भी जोर पकड़ने लगी ऐसा मांग जानिये …
दुकानों के बाहर दुकानदारों(CM MP Request) का नाम लिखना प्रदर्शित करना जरूरी
MP News मे दुकानों पर दुकानदार का नाम लिखने को लेकर BJP MLA ने लिखा सीएम को खत आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की यह खबर मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने या रही है (CM MP Request)जी हा जिसमे अब यह सीएम को पत्र बीजेपी ले विधायक ने लिखा है जो की एक चौकने वाला है यह अब मध्य प्रदेश में भी ऐसा करने की मांग को जोर पकड़ने लगी है।
जी हा और उसे लेकर के यह अब सूबे में भी जमकर के सियासत भी हो रही है। जी हा और यह इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक लेटर (CM MP Request)लिखकर पूरे प्रदेश मे यह नियम लागू करने का आग्रह भी किया है।
जी हा यह भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने सीएम को शनिवार राज्य सरकार से आग्रह किया कि अब यूपी के जैसे एमपी मे भी यह सभी दुकानदारों के लिए आपकी दुकानों के बाहर(CM MP Request) दुकानदारों का नाम लिखना प्रदर्शित करना जरूरी किया जाए। जी हा और अब उसको ही लेकर के उन्होंने सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को एक लेटर भी लिखा है।
यह भी पढिए………एमपी मे शिक्षकों के लिए खुशखबरी…..! अब बिना बीएड शिक्षक भी उच्च पद प्रभार योग्य, देखे आदेश
भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने लिखा पत्र
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा अब कांवड़ यात्रा के मार्ग पर स्थित यह सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम से ही प्रदर्शित करने के आदेश पर छिड़े इस विवाद के बाद मे अब यह मांग की गई है जी हा जिसमे इंदौर-2 विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने यह संबंध में अब यह मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को एक पत्र भी लिखा है
जी हा और उसमे उन्होंने कहा कि अब किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान से ही होता है। जिससे यह व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व भी होता है। जी हा और यह नाम पूछना ग्राहक का अधिकार (CM MP Request)है और यह दुकानदार को अपना नाम को बताने में गर्व भी होना चाहिए, शर्म नहीं।
यह भी पढिए………MP कैबिनेट मे बडे फैसले! कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने दी जानकारी, देखे पूरी खबर
सरकार ने नियम बनाने का आग्रह
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह चार बार के विधायक मेंदोला ने कहा कि यह अब मध्यप्रदेश का भी हर छोटा-बड़ा व्यापारी को सभी व्यवसायी और दुकानदार को भी अपना(CM MP Request) नाम बताने में गर्व महसूस कर सकते हैं।
जी हा और यह मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर के एमपी के मुख्यमंत्री से मध्य प्रदेश में भी यह दुकानदारों के लिए हर दुकान के सामने मे भी यह अपना को नाम प्रदर्शित करने का आदेश भी जारी करने (CM MP Request)का अनुरोध को किया है। और मैं यह सरकार से इस संबंध में नियम को बनाने का आग्रह भी करता हूं।
उत्तराखंड मे लागू हुआ नियम
आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की यह अब उत्तर प्रदेश के बाद मे यह (CM MP Request)उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पहले ही इसी प्रकार के निर्देश को लागू कर चुके हैं।जी हा और उससे यह विपक्षी दलों और सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सदस्यों ने इस आदेश की आलोचना भी की है। जिसमे उनका कहना है कि यह आदेश मुस्लिम व्यापारियों को निशाना बनाता है।
यह भी पढिए………आने वाली 24 घंटे के अंदर देश के इन राज्यों में होगी जमकर बारिस मौसम विभाग का अलर्ट