Cold In MP: घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित शीतलहर से लुढ़का तापमान कंपा रही ठंडी
मौसम विभाग के अनुसार यह कोहरा अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है।

Cold In MP:आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि दिनों दिन कोर बढ़ते ही जा रहा है जी हां बताया जा रहा है कि यहां मध्य प्रदेश में घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त्र-व्यस्त कर दिया है जिससे भोपाल राजगढ़ उज्जैन में दृश्य 50 मीटर तक के घट गई है।
बताया जा रहा है कि बड़ी परेशानी को उठाना पड़ रहा है मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक कोहरे अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही बना रह सकता है।
कोहरे का कारण और असर
आपके यहां जानकारी कृपया बता देते हैं की मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि वातावरण में नमी के लेवल से कमी और तापमान में गिरावट की वजह से कोरे किया स्थिति पैदा हो गई है ।
जिसमें अतिरिक्त उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं में कोहरे तथा कोहरे को और भी घना बना दिया है बताया जा रहा है कि यहां कुछ दिनों तक यहां ऐसा ही बना रहेगा।
देखे प्रभावित क्षेत्र
भोपाल राजगढ़ और उज्जैन में रतलाम में दृश्यता घट करके 50 मीटर रह गई है जिससे लोगों को यातायात में बहुत परेशानी को उठाना पड़ रहा है।
ग्वालियर रतलाम और नर्मदापुरम इन इलाकों में दृश्यता 200 मीटर रह गई है यहां लोगों को बहुत ही सावधानी से वाहन चलाते हुए देखा जा रहा है ।
रायसेन इंदौर रायसेन तथा इंदौर में दृश्यता 500 मी रही जबकि इंदौर में 1 किलोमीटर दर्ज की गई है।
आगामी मौसम का अनुमान
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं की मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक या स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है जिसमें मध्य प्रदेश के भोपाल राजगढ़ और उज्जैन में सबसे कम दृश्य था 50 मीटर तक के रिकॉर्ड की गई है।
और इसके अलावा ग्वालियर रतलाम तथा नर्मदा पुर में 200 मी रायसेन में 500 मी इंदौर में किलोमीटर दर्ज की गई वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश की इलाकों में खजुराहो वन और गांव में 500 मी रीवा तथा मंडल में 1 किलोमीटर तक की दृश्यता रही।