Trending

बैतूल कलेक्टर का चला चाबुक 103 कर्मचारियों पर गिरी गाज ,जाने क्या हुआ

Collector Action

कलेक्टर (Collector Action)ने ये बताया कि अब कार्यालीयन समय सुबह 10 से 6 बजे तक का है

Collector Action आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की यह मध्यप्रदेश के सरकारी दफ्तरों मे कर्मचारी और अधिकारियों की लेटलतीफी को खत्म करने के लिए सरकार ने बीते दिनों से एक आदेश को भी जारी कर दिया गया था। जी हा और यह आदेश में ये भी बताया गया था कि अब यह सरकारी कार्यालयों (Collector Action)में कार्य का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक के है।

यह भी पढ़िये….खुला नौकरी का पिटारा! बिना परीक्षा इंटरव्यू पर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

जी हा और यह आदेश के बाद मे बैतूल कलेक्टर ने शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों का अचानक से निरीक्षण किया। जिसके यह कार्यालयों में खाली कुर्सी को देख कलेक्टर ने नाराजगी को (Collector Action)जताई और समय पर कार्यालय न पहुंचने वाले 103 कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश भी दे दिए हैं।

103 कर्मचारियों का काटा वेतन

यह बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी शुक्रवार को बड़े एक्शन मोड में दिखाई दिए जिसमे कलेक्टर सूर्यवंशी ने सुबह 10 बजे दफ्तर पहुंचते ही सबसे पहले एकीकृत कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करना शुरू कर दिया तो यहां पर अफरा तफरी मच गया। और फिर एक के बाद एक दफ्तरों में पहुंचे कलेक्टर ने सभी के हाजरी(Collector Action) रजिस्टर को जब्त करवा लिए। और उसके बाद वे जिला पंचायत कार्यालय पहुंच गए। जहा पर भी इक्का-दूक्का कर्मचारी ही उपस्थित थे।

जिसपर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सभी का एक दिन का वेतन काटने का फरमान को जारी कर दिया। जी हा यह कलेक्टर के यहां से निकलकर आदिवासी विकास, पेंशन कार्यालय, रजिस्टार कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां पर भी ज्यादा कर्मचारी के नहीं मिलने पर उन्होंने जमकर के नाराजगी जताई (Collector Action)और सबका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। एक ही दिन में 103 कर्मचारियों का वेतन काटने का यह पहला मौका है।

यह भी पढ़िये….बिजली के जैसे दौड़ रहा Smart Meters कंपनी का शेयर, गारंटी वाले शेयर बना देंगे लाइफ

सुबह 7.30 बजे किया था मैसेज

आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की कलेक्टर सूर्यवंशी (Collector Action)ने सुबह 7.30 बजे सभी विभाग प्रमुखों को एक ग्रुप पर मैसेज कर समय पर कार्यालयों मे पहुंचने के निर्देश भी दिए थे। जिसके बावजूद मे कई अधिकारी ऐसे थे जो की अपना वाट्सएप को खोलकर मैसेज ही नहीं पढ़ पाए।

जिसका नतीजा ये हुआ कि अब नाराज कलेक्टर सूर्यवंशी (Collector Action)ने सुबह 10 बजे कार्यालयों पहुंचते ही निरीक्षण करने को निकल पड़े।जिसमे कलेक्टर ने ये बताया कि अब कार्यालीयन समय सुबह 10 से 6 बजे तक का है, लेकिन यह कर्मचारी लगातार देरी से कार्यालय पहुंचते हैं, जिसके लिए आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढिये………MP BIG NEWS:इस विभाग के कर्मचारियों को हटाने के सख्त निर्देश पढ़े आदेश

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click करे

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP News

My name is Yogita. I like to write news. I have been writing content for the last 2 years. I write all the articles related to latest news, jobs, business, technology, schemes, etc.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button