सरपंच के रिश्वत लेने का सबूत , रंगीन पानी ने दे दिया, जानिए क्या है मामला

- 40 हजार रूपए की रिश्वत सरपंच ने मांगी थी
- EOW ने शिकायत की जांच की
- जावरा विकासखंड के हरियाखेड़ा गांव के सरपंच
MP Bribe News : उज्जैन ने रतलाम जिले से बड़ा मामला सामने आया है।मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरों पर शिकंजा कसे जाने का सिलसिला जारी है।यह ताजा मामला हरियाखेड़ा सरपंच जितेंद्र पाटीदार को जावरा बस स्टैंड पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
जब उसके हाथ को धुलाया तो रंगीन पानी ने सरपंच की रिश्वतखोरी के सबूत दे दिए।सरपंच ने मुरम खुदाई की एनओसी के बदले 40 हजार रुपये की रिसवत मांगी थी।इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।
40 हजार रूपए की रिश्वत सरपंच ने मांगी थी
रतलाम जिले के जावरा विकासखंड के हरियाखेड़ा गांव के सरपंच जितेन्द्र पाटीदार ने रतलाम के मोहन नगर निवासी पिंटू मुनिया से मुरम खोदने लाल मिट्टी की खुदाई की NOC देने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
यह भी पढ़ें:-चंद मिनटों में स्टेट बैंक दे रहा 20 लाख का लोन , जानिए कैसे ले सकते है फायदा
फरियादी पिंटू मुनिया ने सरपंच के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की 21 जनवरी को EOW उज्जैन कार्यालय में शिकायत की थी। EOW ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाई गई । फिर पुलिस ने रिश्वतखोर सरपंच जितेन्द्र पाटीदार को पकड़ने के लिए जाल तैयार किया गया।और सरपंच ने के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसमें पहली किश्त लेते समय सरपंच को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया सरपंच
गुरुवार को ट्रैप दल ने अपना जाल तैयार किया । उसके बाद शिकयत कर्ता ने सरपंच को जावरा बसस्टैंड बुलाया जहा सरपंच को पहली किस्त मिलने बाली थी।और जावरा बस स्टैंड पर कार्रवाई करते हुए सरपंच जितेंद्र पाटीदार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
ईओडब्ल्यू ने सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से जुड़ी जांच शुरू कर दी गई है।अब सरपंच को पद से हटाने के लिया जिला पंचायत में पत्र लिखा जाएगा।
इस कारवाही में ट्रैप टीम में डीएसपी अजय केथवास, डीएसपी अमित वट्टी, निरीक्षक अनिल शुक्ला, निरीक्षक रीमा यादव, उप निरीक्षक अर्जुन मालवीय, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, विशाल बादल, गौरव जोशी, चंद्रशेखर, मनोज और भरत मंडलोई शामिल थे
यह भी पढ़ें:-आज के दिन चंद्रमा और मंगल धनलक्ष्मी योग बनेगा , आज किन राशियों पर देवी लक्ष्मी की कृपा होगी, जानिए आज का राशिफल