Cyber Fraud: सबसे बड़ा साइबर ठगी नेटवर्क सामने दो हजार करोड़ रुपये तक की ठगी 23 आरोपित पकड़े गए
इस नेटवर्क से जुड़े 23 आरोपितों को साइबर पुलिस सतना, जबलपुर, हैदराबाद और गुरुग्राम से पकड़ चुकी है

Cyber Fraud: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में अब तक के सबसे बड़े साइबर ठगों के नेटवर्क का राज्य साफ हो गया है जी हां बताया जा रहा है कि यह साइबर पुलिस व मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता के अधिकारियों ने इस नेटवर्क के द्वारा 2000 करोड रुपए तक की साइबर ठगी का अनुमान भी लगाया है।
बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क से जुड़े 23 आरोपी तो को साइबर पुलिस सतना जबलपुर हैदराबाद और गुरुग्राम से पकड़ चुकी है।
जिसमें पूछताछ की गई तो इसमें अब तक के जांच में सामने आया कि आरोपित ठगी की रकम को म्यूल अकाउंट में डालते हैं।
हवाला क्रिप्टो करेंसी का उपयोग
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह पूछताछ में यहां भी पता हुआ है कि आरोपित हवाला क्रिप्टो करेंसी का उपयोग करके पैसा इधर के उधर करने के लिए करते थे न्यू अकाउंट से दुबई सहित दूसरे देशों में धनराशि भेजने की जानकारी भी मिली है।
जिसकी वजह से टेरर फंडिंग से जोड़ा कर देखा जा रहा है यह खुफिया सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि जबलपुर साइबर पुलिस ने 7 जनवरी को मध्य प्रदेश के सतना जबलपुर जिलों से 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया अगले दिन अच्छा अन्य को गिरफ्तार भी किया ।
हिरासत में लिया 6 संदिग्ध को
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि 7 जनवरी को ही मध्य प्रदेश एटीएस के गुरुग्राम के फ्लैट में रवि देकर के संदीप को हिरासत में ले लिया जिसमें बिहार निवासी एक संदिग्ध की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इसमें अन्य पांच को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था इन आरोपों तो में मास्टरमाइंड सतना का रहने वाला मोहम्मद माशूक और साजिद खान है यह मसूक को गुरुग्राम और साजिद को सतना से पकड़ा गया। साइबर पुलिस पूरे नेटवर्क की तहत तक जाने में जुट गई है।
ऐसे करते थे साइबर अटैक
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि पुलिस अधिकारियों की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अब तक के साइबर ठगी के जो आरोपित पकड़े गए उनसे पूछताछ की सामने आया है कि वह सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए लोगों के बैंक का अकाउंट खुलवाते थे ।
और गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को चुनते थे चालक की ऐसी करते थे कि अकाउंट से मोबाइल नंबर अपना डालते थे जिससे बैंक अकाउंट से लेनदेन पर उनका पूरा नियंत्रण रहे सबसे ज्यादा ठगी ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर की गई।
इन सभी के पास में जब तक लैपटॉप मोबाइल फोन कर कोड सिम कार्ड बैंक अकाउंट जैसी चाल चल रही है जिसमें ठगी का पूरा नेटवर्क और राशि का पता चलेगा।
यह भी पढिए:-MP GOVT EMPLOYEES PROTEST: मध्य प्रदेश में कर्मचारी करेंगे 46 मांगों को लेकर हल्ला बोल होगा आंदोलन