Cybercrime: पोर्न वीडियो देखने का आरोप लगाकर फर्जी अफसर ने छात्र को ठगा
ठगी शुभम रेसिडेंसी निवासी 22 वर्षीय राहुल यादव के साथ हुई है

Cybercrime: आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंदौर में 1 फर्जी अफसर ने छात्रा को धमकाया और ₹10000 ठग लिए जी हां बताया जा रहा है कि यह पॉर्न वीडियो देखने का आरोप लगा करके फर्जी अफसर ने छात्र को ठगा है बताया जा रहा है कि उसके बाद में उसे एहसास हुआ कि उसे चूना लगाया गया।
तो वह पुलिस के पास में पहुंचा और साइबर में मामले को सौंप दिया गया बताया जा रहा है कि थाने में उसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज की गई यह साइबर अपराधुनिक छात्र को पूर्ण वीडियो देखने का आरोप लगा करके ठग लिया ।
बताया जा रहा है कि अपराधी ने उसकी दूसरी बार थमने की कोशिश की तो छात्र थाने में पहुंच गया और अब साइबर सेल से पदस्थता एक्सपर्ट चार्ज कर रहे हैं जिसमें बैंक का अकाउंट तथा मोबाइल नंबरों की जानकारी भी जुटाए जा रही है।
एडिशनल डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा की जानकारी के मुताबिक ठगी शुभम रेसिडेंसी निवासी 22 वर्षीय राहुल यादव के साथ हुई है यह उसने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 10:30 बजे अनजान मोबाइल से कॉल आया था और उसके बाद में आप इतने स्वयं को भोपाल क्राइम ब्रांच का अवसर बताया गया।
जिसमें कहा गया कि तुम्हारे विरुद्ध पूर्ण वीडियो देखने के संबंध में जांच चल रही है गूगल हिस्ट्री से साइट्स देखने की जानकारी भी मिली है बताया जा रहा है कि यह जांच करने के बाद में आरोपियों ने ₹10000 मांगे तो छात्र तुरंत घबरा गया और आरोपित द्वारा बताए गए अकाउंट में 6 बार ₹10000 ट्रांसफर कर दिए गए।
और कुछ देर बाद में दूसरे अवसर का कॉल आया तो उसने ₹40000 अतिरिक्त मांगे इस छात्र तुरंत घबरा गया और टी नीरज वीरतारे को यह पूरी घटना बताइए टी नहीं साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत को दर्ज किया।
गिरफ्तार युवक के अकाउंट में करोड़ों का लेन देन
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि बंधक बनाए गए सूचना पर पकड़े गए युवा को अपनी चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है बताया जा रहा है कि इन युवकों का तार साइबर अपराधियों से जुड़ा है उनके अकाउंट में करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन मिला है।
जो कि साइबर अपराधियों के द्वारा किया गया है पुलिस ने बैंक के से डाटा लेकर पीड़ितों को ढूंढ रही है विजयनगर पुलिस ने गुरुवार को अनुमान अहमद कोहीफिजा भोपाल विद्युत विवेक भारद्वाज निवासी इंद्रपुरी किशनगंज रवि देवेंद्र वर्मा निवासी रुक्मिणी नगर को हिरासत में दे दिया गया।
जिस पर गौरव राठौर निवासी बड़ी बमोरी के होटल में बंधक बनाने का आरोप लगाया गया है बताया जा रहा है कि पुलिस नहीं हो को कोई विरासत में लेकर के पूछता जारी कर दी जिसमें आरोपियों ने यहां बताया है कि अकाउंट की सप्लाई करते हैं।
आरोपित साइबर अपराधियों के अकाउंट की सप्लाई कर रहे थे टी सी के पटेल के अनुसार पुलिस को चार अकाउंट की जानकारी भी मिल गई है।
एक अकाउंट में डेढ़ करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन मिला है और आरोपित ठग से मात्र मोबाइल पर ही संपर्क करते हैं।
पुलिस उसे नंबर की खोज कर रही है जो कि अकाउंट में जमा रखम के संबंध में बैंकों से जानकारी को मांगा गया है।
यह भी पढिए:-Indian Railway Good News: यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत बिना टिकट जनरल रिजर्वेशन करने वाले यात्रियों की मौज