Trending

अजब-गजब..जो बांध बना ही नहीं, उसकी पाइपलाइन बिछाने में खर्च किये 244 करोड़

Dam scam in MP

सरकार ने एक बांध से वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन चैनल (Dam scam in MP)बनाने के लिए कंपनी को 243.95 करोड रुपए का एडवांस में भुगतान कर दिया है।

Dam scam in MP: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने एक बांध से वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन चैनल बनाने के लिए कंपनी को 243.95 करोड रुपए का एडवांस में भुगतान कर दिया है। जी हां जिसमें हैरानी की बात तो यह सामने आ रही है कि इस चैनल का निर्माण अभी तक क्यों हुआ ही नहीं है।

आपको बता देते हैं कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार(Dam scam in MP) के बाद में प्रदेश में आई बीजेपी की सरकार ने भी एडवांस राशि को अनदेखा कर दिया था।

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का यह मामला सामने आ रहा है कि जिसमें मिले जल संसाधन विभाग के आंतरिक दस्तावेजों के अनुसार बताया जा रहा है, कि हैदराबाद की एक कंपनी को में मेसर्स पटेल इंजीनियर के जॉइनिंग वेंचर को साल 2019 में तत्कालीन (Dam scam in MP)कमलनाथ सरकार ने ठेका दे दिया था।

यह भी पढिए……………….एमपी के सरकारी कर्मचारी को मिलेगा 50% महंगाई भत्ता जानिये

और यहां इस साल जल वितरण चैनल के निर्माण के लिए 243.95 करोड रुपए की रकम को ट्रांसफर भी कर दिया गया था जी हां इस परियोजना को गोंड वृहद सिंचाई परियोजना कहा जाता है। जी हां और (Dam scam in MP)इसको 28 मार्च 2024 तक की पूरा किया जाना था।

लेकिन साल 2019 से यहां आज तक जमीन पर एक भी पाइप नहीं बिछाया है और यह बांध का निर्माण अभी तक के शुरू भी नहीं हुआ है।

सिंगरौली जिले के देवसर में मौजूद भाजपा विधायक राजेंद्र मिश्रा ने (Dam scam in MP)परियोजना की प्रगति के संबंध में विधानसभा में एक लिखित प्रश्न पूछा है जिसमें उन्होंने यहां जवाब नहीं दिया गया

  • क्या गोंड वृहद सिंचाई परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
  • क्या यह सच है कि 2019 में मंजूरी मिलने के बाद जमीन पर कुछ नहीं हुआ।
  • क्या यह ठीक है की मंजूरी के 5 साल बाद भी(Dam scam in MP)कुछ नहीं हुआ।
  • क्या दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाएगा और इस परियोजना को पूरा करने के लिए कोई समस्या में तय की जाएगी।

यह भी पढिए………मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक नियुक्ति 17 अगस्त तक देखे आदेश

विधानसभा में मेश्राम के सवालों का जवाब (Dam scam in MP)नहीं मिला लेकिन उसमें उनका दावा है कि नहीं सरकार नहीं जरूरी मंजूरी दे दी है और केंद्र पर्यावरण मंत्रालय ने एनओसी मांगी जा रही है।

जाने नई सरकार ने मंजूरी दी या नहीं

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि विधायक मेश्राम में यहां कहां है कि मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था और 2019 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी को 200 करोड़ से अधिक एडवांस सभी दे दिए थे।

जिसमें कंपनी में कुछ नहीं किया और सरकार (Dam scam in MP)गिरने के बाद में काम शुरू नहीं हो सका जी हां अब नहीं सरकार ने मंजूरी दे दी है।

जाने इनका कहना

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के जल संसाधनों की दिनदहाड़े लूट है। जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों शामिल है कांग्रेस ने टेंडर की सभी शर्तों का (Dam scam in MP)उल्लंघन करते हुए एडवांस कर रकम जारी करती थी जिसमें उल्लेख था कि बांध निर्माण एक निश्चित स्तर पर पहुंचने के बाद ही पाइपलाइन बिछाई जा सकेगी।

यह भी पढ़िए……अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन जॉइनिंग शुरू GFMS पोर्टल हुआ अपडेट……

यह बांध का निर्माण कार्य कभी शुरू ही नहीं हुआ और इसमें लगभग से 244 करोड रुपए जारी कर दिए गए उधर कांग्रेस की कमलनाथ के बाद में आई प्रदेश में शिवराज सरकार ने(Dam scam in MP) भी एडवांस राशि को अनदेखा कर दिया।

Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel  

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button