Dewas News : सुनवाई के लिए, घुटनों के बल चलकर SDM के पास लगाई गुहार, जानिए मामला
देवास जिले की खातेगांव तहसील ग्राम दावडा का एक किसान अपनी जमीन पर जाने के रास्ते की मांग की गई है। जिसके लिए वह एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार से अपने बच्चों के साथ घुटने के बल चल कर गया।
Dewas News : एसडीएम कार्यालय में मुख्य द्वार से लेकर उनके कक्ष तक पत्नी व बच्चों के साथ एक युवक घुटने के बाल चलकर पहुंचा यह युवक ऐसा क्यों किया है। क्या है पुरा मामला।
देवास जिले की खातेगांव तहसील ग्राम दावडा का एक किसान अपनी जमीन पर जाने के रास्ते की मांग की गई है। जिसके लिए वह एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार से किसान अपने बच्चों के साथ घुटने के बल चल कर गया।
बताया जा रहा है कि यह मामला खेत तक रास्ता नहीं होने के कारण किसान का परिवार खेती-बाड़ी नहीं कर पा रहा है। इसलिए इस मामले को सिविल कोर्ट में लाया गया है। यह किसान हार मान चुका है एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने उसकी समस्या को सुना है। और वरिष्ठ न्यायालय में इसकी अपील भी की है और सलाह देते हुए कहा है कि हम मानवता के नाते मुआइना तहसीलदार और पटवारी से कराएंगे।
खेत में जाने का रास्ता पड़ोसी किस ने रोका है
दावड़ा निवासी के किसान लक्ष्मण और उनकी पत्नी बच्चों के साथ बुधवार को एसडीएम कार्यालय के मैन गेट से एसडीएम रूम तक घटने के बाल चलकर गए थे और किसान ने अपनी पीड़ा को बताया है कि मेरे पड़ोसी किसानों ने मेरे खेत में जाने का रास्ता रोड रोक दिया है। जिससे मैं खेत में नहीं जा पा रहा हूं। और इसी कारण मेरी मक्के की फसल भी नहीं निकल पाया। और मेरे खेत में यह फसल 2 महीने से पड़ी हुई है।
कई बार आवेदन करने पर भी समाधान नहीं निकला
पीड़ित किसान ने बताया है कि इस समस्या को लेकर मैंने कई आवेदन किए हैं। और अधिकारियों से वार्तालाप भी किया है ।लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला है किस ने यह भी कहा है। कि बड़े कोर्ट में केस लड़ने के लिए उसके पास पैसे भी नहीं है।
एसडीएम ने किस को समझाया है कि न्यायालय का निर्णय आने के बाद इस मामले में प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। लेकिन हम आपकी फसल आदि में मदद के लिए जरूर प्रयास करेंगे। और मौके की स्थिति को भी दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-MP EmpoleyTransfer News : मध्यप्रदेश में कर्मचारियो के ट्रांसफर को लेकर बड़ा अपडेट,इस महीने से होगे ट्रांसफर