DPI की गाज इंजीनियर अतिथि शिक्षक पर…….वर्ग-2 से शिफ्ट किया वर्ग-3 मे
इन टीचर्स का वेतन 14000 से (DPI wrath is on engineer guest teacher)घटकर के ₹10000 कर दिया गया है।
DPI’s wrath is on engineer guest teacher: DPI की गाज अब इंजीनियर अतिथि शिक्षक पर 14000 की जगह 10000 वेतन में करेंगे काम आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि अब आईटीआई अतिथि शिक्षकों का मामला सामने आया है जी हां आप जिसको लेकर के पीड़ितों ने अपनी दुख बताइए जिसमें बताया जा रहा है कि इन टीचर्स का वेतन 14000 से घटकर के ₹10000 कर दिया गया है।।
और यह DPI के नए फैसले से 250 से अधिक युवाएं प्रभावित भी होगी बताया जा रहा है कि लोग शिक्षण संचनालय भोपाल की यह कार्य प्रणाली से शिक्षक अतिथि शिक्षक तथा युवाओं ने कई बार सवाल उठाए लेकिन विभाग के खिलाफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं जी हां और उसके बाद में DPI का दर्रा सुधारने का नाम नहीं ले रहा है।
जिसमें बताया जा रहा है कि आयुक्त शिल्पा गुप्ता से यह बात हुई है कि यहां पर संचालक आचार्य की यह फिर किसी दूसरे जिम्मेदार अधिकारियों की है यह हालत है कि ना कोई जवाब देने को तैयार है और ना ही कोई फोन उठाने को तैयार है बताया जा रहा है कि अब आईटीआई गेस्ट टीचर का मामला सामने आया है।
जिसको लेकर के पीड़ितों ने अपनी पीड़ा बताइए और बताया जा रहा है कि अब इन शिक्षकों का वेतन 14000 से घटकर के ₹10000 कर दिया गया है और DPI के यहां फैसले से 250 से ज्यादा युवा प्रभावित होंगे जिससे मैं इनमें अधिकतर बीते किया इंजीनियरिंग की डिग्री वाले डिग्री पात्रता वाले लोग शामिल है।
जाने कब का था ऑर्डर
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि साल 2022 में राइस स्कूल में 10 शहर अकादमी पद निर्धारित किए गए थे जिसमें आईटीआई कंप्यूटर शिक्षक का भी एक पद रखा गया था जी हां और इसमें और साथ ही उसके खेलकूद शिक्षक, संगीत शिक्षक, गायन वादन, नृत्य, लाइब्रेरियन, जेसे पूर्व प्राथमिक शिक्षक, फाइल नाटक करियर काउंसलर मनोवैज्ञानिक, के पद पर पदस्त जी हां और यहां पद के लिए बीएड जरूरी नहीं था बल्कि अन्य योग्यता को निर्धारित किया गया था।
और यह आईटीआई के लिए बीएससी कंप्यूटर साइंस बीटेक इंजीनियर तथा अन्य डिग्री वाले युवकों को निर्धारित किया गया था जिससे उनका यह पद पर रखा गया था वर्ग दो में 14000 रुपए का हर महीने वेतन दिया जा रहा था ।
चॉइस फिलिंग पर नहीं लिया पोर्टल में
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां शैक्षणिक बता सत्र 2024-25 के लिए इन्होंने आवेदन किया था लेकिन यह पोर्टल पर रिक्त ही नहीं बताए गए जबकि वह पद खाली थे और उनकी चॉइस उनकी जॉइनिंग का आवेदन देने से इनकार कर दिया गया।
DPI ने किया यह कारनामा
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इसमें डीपी का एक कारनामा सामने आया है जिसमें वर्ग 2 में काम करने वाले सभी आईटीआई गेस्ट टीचर के पद वर्ग 3 में शिफ्ट किया है और उनको वर्ग 2 में ज्वाइनिंग देने से इनकार कर दिया गया है।
और यह पद वर्ग 3 के समक्ष में घोषित किया वह एक झटके में वर्ग 2 से वर्ग 3 जाने के लिए वेतन 14000 रुपए से घटकर के ₹10000 कर दिया गया है जबकि 2 साल से यहां वर्ग दो में रहकर के 14000 हर महीने वेतन का फायदा ले रहे थे।
मामले में आया यह सामने
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस मामले में यह सामने आया कि 2 सितंबर को विनय पांडे उपसंचालक एमपीएसडीसी आईटी भवन को अपर संचालक कामना आचार्य ने एक पत्र भी लिखा गया था जिसमें इसमें 7 बिंदुओं पर अंकित किया गया था यह विगत वर्ष एमएस टू आईटीआई में कार्यरत सभी गेस्ट टीचर को पोर्टल पर से तीन आईटीआई में जॉइनिंग करने की सुविधा दी जाए और उनकी जॉइनिंग वर्ग 2 की जगह वर्ग 3 में आवेदन करना होगा।