सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन! 10 दिन तक बिना बैग के स्कूल जायेगे कक्षा 6 से 8वी तक बच्चे

अब Education Department ने एक बहुत ही अनोखी पहल की शुरुआत को किया है

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब Education Department ने एक बहुत ही अनोखी पहल की शुरुआत को किया है, जी हा और उसके तहत मे यह अब बच्चों को 10 दिन तक के बिना बैग के स्कूल भी भेजा जाएगा। और यह program का एक ही उद्देश्य है की सभी बच्चों को मस्ती और सीखने का एक अनोखा सा अनुभव को देना है।

जी हा और यह इन 10 दिनों के बाद मे सभी बच्चे गांवों और पार्कों का दौरा भी करेंगे, मेलों में जाएंगे और बहुत से तरह की गतिविधियों में भी यह भाग लेंगे। जी हा और यह पहल का (Education Department)उद्देश्य बच्चों को किताबों के बोझ से दूर रखकर के यह अब वास्तविक जीवन की अनुभवात्मक शिक्षा को देना है।

यह भी पढिए………….दिल्ली हादसे से अलर्ट हुई मोहन सरकार! MP में कोचिंग सेंटर के खिलाफ चलेगा अभियान

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बैगलेस डे के लिए सभी कक्षा 6 से 8 में इंप्लीमेंट के लिए guidelines को भी जारी कर दिया है जी हा जिसमे यह मंत्रालय के अनुसार बताया जा रह है की अब उससे स्कूलों में पढ़ाई को ज्यादा आनंदमय और यह एक्सपीरिमेंटल (Education Department)और तनाव से मुक्त भी बनेगा।

जी हा और यह National Council for Educational Research and Training की unit PSS Central Institute of Vocational Education के जरिए यह विकसित गाइडलाइन मे यह नई नेशनल एजुकेशन पॉलसी और यह 2020 की चौथी वर्षगांठ पर इसको जारी भी किए गए हैं।

पढ़ाई के साथ अभिन्न अंग बनाना

आपको यह मंत्रालय की जानकारी के अनुसार बता देते है की इस न्यू गाइडलाइन (Education Department)में बताया गया है, “10 दिन तक के बिना बैग के अब कक्षा 6-8 तक के शिक्षा की मौजूदा स्टडी प्लान के अतिरिक्त यह टीचिंग, लर्निंग की प्रक्रिया का भी एक अभिन्न अंग बनाना है। जी हा और ये न मात्र किताबी ज्ञान और ज्ञान के अनुप्रयोग के बीच की यह सीमाओं को भी कम करेगा।

यह भी पढिए……………. 2024 की सबसे बड़ी गिरावट! सोना फिसला 1650 रुपये,चांदी 4500 रुपये टूटी देखे आज का भाव

बल्कि अब यह बच्चों को कार्य क्षेत्रों में स्किल जरूरत से भी अब परिचित को कराएगा, उससे यह अब उन्हें फ्यूचर के कैरियर पथ को भी तय करने में सहायता भी मिलेगी।” जी हा जिसमे जानकारी (Education Department)के अनुसार बताया जा रहा है की यह अब एनईपी, 2020 में सिफारिश को भी की गई थी कि यह कक्षा 6-8 के सभी छात्र 10-दिन के बिना बैग के शामिल होंगे।

यह Bagless दिनों में भी बच्चों को अपनी पसंद की एक्टिविटी को चुनने की भी आजादी मिलेगी। और उसके बाद मे यह सभी बच्चे को पंचायत ऑफिस से लेकर के गांव के मेले, बैंक, पार्क, एजुकेशनल टूर और यह फील्ड विजिट, महिला थाना, दफ्तर सहित कई जगहों पर अब विजिट के लिए भी ले जाया जाएगा। और (Education Department)अब यह दिनों के लिए कोई नंबर या ग्रेडिंग भी नहीं की जाएगी।

अब बच्चे करेंगे इंटर्नशिप

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब उन्होंने कहा की “हर स्टूडेंट कक्षा 6 वी से लेकर के 8 वी तक के एक मनोरंजक का भी सिलेबस को लेगा जिससे बच्चे स्टडी के अलावा यह मनोरंजन भी कर सकेगे जी हा और उसमे सभी महत्वपूर्ण वोकेशनल स्किल जैसे की इसमे बढ़ईगीरी, बिजली का काम और धातु का काम, बागवानी और मिट्टी के बर्तन को बनाना आदि का सर्वे और प्रैक्टिकल का भी अनुभव को दिया जाएगा।

यह भी पढिए…………….राज्य के 8 लाख से भी अधिक कर्मचारियों एक बड़ा उपहार महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि

जी हा और यह अब जैसा कि राज्यों और स्थानीय समुदायों के द्वारा इसको भी तय किया जाएगा और इसमे स्थानीय स्किल की जरूरत के अनुसार इसको निर्धारित भी किया जाएगा। जी हा और यह ” मंत्रालय ने जानकारी को देते हुए कहा कि अब सभी स्टूडेंट कक्षा 6-8 तक के किसी समय 10-दिन बैगलेस (Education Department)अवधि में भी भाग लेंगे,और उसके बाद मे यह स्थानीय वोकेशनल एक्सपर्ट जैसे की बढ़ई, माली और कुम्हार आदि के साथ मे यह इंटर्नशिप को करेंगे।

रखे जाएंगे दो या तीन स्लॉट

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की इसमे जारी हुई नई गाइडलाइन ने मुताबीत अब “वार्षिक कैलेंडर में किसी भी संख्या में 10 बैगलेस दिनों (Education Department)की सभी गतिविधियों को को भी आयोजित किया जा सकता है।जी हा लेकिन उसमे दो या तीन स्लॉट को रखना उचित है। और यह वार्षिक कार्य योजना मे विकसित करते समय, सभी विषय शिक्षकों को भी इसमे शामिल किया जाएगा। अगर जरूरत हो, तो इनडोर और आउटडोर की सभी गतिविधियों को एक दिन में इसको जोड़ा जा सकता है।

होगी ये गतिविधि

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की इस एनसीईआरटी के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन मे यह गतिविधियों को शामिल किया है। जी हा जिसमे सब्जी मंडियों का दौरा और सर्वे, और उसके चैरिटी वर्क के लिए भ्रमण(Education Department) तथा पालतू जानवरों की देखभाल को लेकर सर्वे और रिपोर्ट का लेखन, पोर्ट्रेट, पतंग को बनाना और उड़ाना और इसमे बुक फेयर को आयोजित करना, तथा बरगद के पेड़ के नीचे मे बैठना और बायोगैस प्लांट और सौर ऊर्जा पार्क का दौरा करना इस सभी को इसमे शामिल किया गए हैं।

यह भी पढिए……………..पैन कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर! 31 जुलाई तक करे ये काम, नहीं तो लगेगा जुर्माना

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click करे

Shailendra

I am Shailendra, I have done my B.Com from Rani Durgavati Vishwavidyalaya Jabalpur. After graduating in B.Com (Computer Science), I have also done LLB. I keep myself informed about the country, world and social concerns and I am fond of writing. I like writing good articles.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button