Elephant Attack in Dindori : डिंडौरी मे हाथियों का आतंक फसल खाकर चौपट मकान को तहस-नहस कर खा गए कोदो कुटकी
हाथियों के दल ने रात 9:30 से लेकर 3 बजे तक गांव के अंदर घूम-घूमकर काफी उत्पात मचाया
Elephant Attack in Dindori : यह बता देते हैं कि डिंडोरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत पश्चिम करंजिया रेंज वन विभाग एरिया में बीते चार दिनों से हाथियों ने डेरा जमा लिया है और यह हाथियों का दिनों दिन आतंक बढ़ते ही जा रहा है।
आपको बता देते हैं कि इसी दौरान शनिवार की देर रात को वह रहा के कक्ष क्रमांक 392 में शाम गजराज के दल ने अम्हादादर से ग्रामीणों के घरों में घुसकर के तोड़फोड़ करके खेतों खल्यानो की पूरी फसलों को चौपट कर दिया है। जी हां बताया जा रहा है कि यह हाथियों ने भयंकर उत्पाद मचाया है।
यह भी पढिए:-एमपी सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी महंगाई भत्ता बढ़ाने के हुए निर्देश जारी
9:30 बजे से 3:00 बजे तक मचाया उत्पाद
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि शनिवार की देर रात को खम्हार खुरदा के पोषक गांव अम्हादादर पहुंचे हाथियों के झूंड ने रात 9:30 बजे से लेकर के 3:00 तक के गांव के अंदर घुसकर के बहुत ही उत्पाद मचाया हुआ है।
यह भी पढिए:-मध्य प्रदेश में किसानों को मिल रहा 0% ब्याज दर पर लाखों का लोन ऐसे करें आवेदन
जिसमें बताया जा रहा है कि स्थानीय नागरिक संत कुमार पट्टा, जयसिंह मरकाम, लमिया बाई के रहवासी मकान को तोड़फोड़ करके घर में रखे हुए अनाज को दो कुटकी को खा लिया गया।
फसल की पूरी तरह चौपट
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि हाथियों के यह झुंड में कल्याण में गराई के लिए रखे फसलों को पूरा तहस-नस करके जमीन में बिखेर दिया और यह हाथियों ने इस अचानक हमले से ग्रामीण को किसी भी प्रकार की मुश्किल से बचा पाए डरे सहमें करते हुए ग्रामीणों ने रात को बीते है।
यह भी पढिए:-एमपी के लाखो कर्मचारियों को डीए के बाद एक और बड़ा तोहफा देखे खबर