राज्य सरकार का कर्मचारियों को तोहफा मानदेय में तगड़ा इजाफा आदेश हुआ जारी
आदेश भी जारी हो गया है जिससे खाते में 65000 तक के आएगी रकम
Employees Honorarium Hike : आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह राज्य सरकार का कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा मिल गया है जी हां बताया जा रहा है कि यह हजारों कर्मचारियों को गिफ्ट दिया गया है जिसमें मानदेय तगड़ा इजाफा कर दिया है।
और इसका आदेश भी जारी हो गया है जिससे खाते में 65000 तक के आएगी रकम मानदेय इजाफा के बाद में संविदा पर कार्यरत नियोजित कनीय अभियंताओं को 34000 सैलरी के जगह पर अब विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी को 55000 की जगह 65000 की रकम दी जाएगी।
जी हां बताया जा रहा है कि यह बिहार के हजारों कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी सौगात है जिसमें राज्य की सरकार ने भूमि सर्वे का काम करने की वाले कर्मचारियों को मानदेय में 4000 से लेकर के ₹10000 तक का वृद्धि की है।
यह भी पढिए:-Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana के 2000 रुपये की राशि आपके खाते में आई या नहीं ऐसे चेक करें
जिससे लगभग 13000 से ज्यादा कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा नई दरें अगस्त 2024 से लागू होगी और यहां अगस्त से अक्टूबर तक के एरियर भी मिलेगा उसके अलावा संविदा पर काम करने वाले कनीय अभियंताओं के मानदेय भी बढ़ा दिया जाएगा।
नई तरह अक्टूबर से लागू होगी ऐसे में नवंबर से सभी कर्मचारियों के अकाउंट में बढ़कर के रकम आएगी ।
भूमि सर्वे कर्मियों का मानदेय इजाफा
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि राज्य की सरकार ने भूमि सुधार एवं राज्य राजस्व विभाग के संविदा कर्मचारियों को यह बड़ा तोहफा देते हुए मानदेय में इजाफा कर दिया है जिससे कर्मचारियों को सैलरी में 4000 से लेकर के ₹10000 तक फायदा मिलेगा।
उससे 13000 से अधिक संविदा कर्मचारियों और अधिकारियों को लाभ होगा मानदेय में यह इजाफा 1 अगस्त 2024 से लागू होगी ऐसे में अगस्त सितंबर और अक्टूबर महीने का अतिरिक्त मानदेय वेतन की कर्मचारियों को दिया जाएगा।
यह फायदा नए तथा पुराने सभी कर्मचारियों को मिलेगा जिससे सरकार के खजाने पर 192 करोड रुपए का बोझ पड़ेगा।
यह भी पढिए:-DR Hike in MP: मध्य प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों को दीपावली पर मिला बड़ा तोहफा मुख्यमंत्री ने दी सौगात
किसकी कितनी बड़ी सैलरी
- संविदा पर कार्यरत नियोजित कनीय अभियंताओं को अब 34000 की जगह 60000 रुपए मिलेंगे।
- विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी का मानदेय 55000 से बढ़कर के ₹65000 हो गया।
- विशेष सर्वे कानून को 32000 से बढ़कर के 40000 विशेष सर्वे अमीन को 27000 से बढ़कर के 35000 कर दिया गया।
- विशेष सर्वे लिपिक को 25000 से बढ़कर के ₹30000 किया गया जूनियर अमीन को 18000 से बढ़कर के 25000 किया गया।
- संविदा मोहरीर को 21000 से बढ़कर के 25000 कर दिया गया।
मानदेय में तगड़ा इजाफा
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां बिहार की सरकार ने जल संसाधन विभाग और अन्य विभागों में सविता पर काम करने वाले कर्मचारियों के भी मानदेय में तेजी कर दिया है। इस वृद्धि के बाद में मानदेय 36000 से बढ़कर के 60000 हो गया।
यह वृद्धि 1 अक्टूबर 2024 से के प्रभाव से लागू होगी इससे 1627 कनीय अभियंताओं को फायदा मिलेगा जिसमें जल संसाधन विभाग में सब 774 योजनाएं तथा विकास विभाग में 275, लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग 150
लघु जल संसाधन विभाग में 123, भवन निर्माण विभाग में 84, पथ निर्माण विभाग में 76, कार्य ग्रामीण कार्य विभाग में 63, नगर विकास एवं आवास विभाग में 47, कनीय अभियंता शामिल है जिससे पहले 2019 में मानदेय में इजाफा किया गया था।
यह भी पढिए-अड़ गए मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी जाने डीए एरियर एक साथ या किस्तों में