EOW Action News Today : करोड़ों की मालकिन निकली नगर पालिका की सीएमओ जानिए संपत्ति के बारे मे आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू ने मारा था सुबह छाप

दस्तावेजों की जांच की तो EOW की टीम भी चौंक गई मैडम के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले की जो शिकायत EOW को मिली थी।

  • आज सुबह हुई थी कार्यवाही
  • आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर ने जारी किया प्रेस नोट
  • संपत्ति का हिसाब मांगा जाएगा

EOW Action News Today : वारासिवनी की मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया के खिलाफ आज सुबह आर्थिक अपराध शाखा ऊ व ने सुबह कार्यवाही की थी इस कार्यवाही में सीएमओ के घर पर कार्यवाही में दस्तावेज खागा ले और उन दस्तावेजों की जांच की तो EOW की टीम भी चौंक गई मैडम के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले की जो शिकायत EOW को मिली थी।

वह सही पाई गई और मैडम की जब संपत्ति का हिसाब लगाया गया तो टीम भी चौंक गई उनकी अनुमानित संपत्ति और सरकारी तनक के मुकाबले उनके पास लगभग ढाई करोड रुपए की संपत्ति का हिसाब टीम को मिला है जो उनके आई के हिसाब से बहुत ज्यादा है यानी अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने यह संपत्ति कैसे हासिल की होगी।

आज सुबह हुई थी कार्यवाही

वारासिवनी नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के घर आज सुबह टीम ने कार्यवाही के लिए दक्ष दी थी और इस जांच के दौरान कई दस्तावेज और संपत्तियों के महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई थी और जिसका जब EOW की टीम ने हिसाब लगाया तो लगभग ढाई करोड़ की संपत्ति उनके हिसाब में आई इस संपत्ति में जमीन मकान कर मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान का भी हिसाब लगाया था ।

जिसमें टीम को ढाई करोड रुपए का संपत्ति की जानकारी प्राप्त हुई इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से भ्रष्टाचार करके यह संपत्ति मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया ने कमाई होगी

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर ने जारी किया प्रेस नोट

प्रेस नोट में लिखा गया है कि श्रीमती दिशा डेहरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका पर वारासिवनी जिला बालाघाट एवं प्रभारी नगर पालिका परिषद जिला सिवनी पर लोक सेवक होते हुए आए से अधिक संपत्ति अर्जित करने का अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर द्वारा छापे मार कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्रवाई में आए से अधिक संपत्ति 220% अधिक संपत्ति पाए जाने से अपराध क्रमांक 15 / 25 धारा 13 / ए बी 13 B2 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत लोक सेवक श्रीमती दिशा डेहरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका वारा सिवनी एवं प्रभारी नगर पालिका अधिकारी जिला सिवनी के विरोध प्रकरण भी दर्ज किया है ।

सर्च टीम में दिनांक 30 को तीन स्थानों पर टीम ने जबलपुर की छिंदवाड़ा मूल निवास और जिला सिवनी कार्यालय वारा सिवनी बालाघाट कार्यालय एवं निवास स्थान पर सर्च की कार्यवाही की गई थी।

इस पूरी कार्यवाही के दौरान आरोपी और उसके परिजनों के नाम से संपत्ति की जानकारी प्राप्त हुई जिसमें मकान एक छिंदवाड़ा में करीब 1500 वर्ग फुट का मकान दो छिंदवाड़ा में करीब 3000 स्क्वायर फीट, दुकान में रोड नागपुर जिला छिंदवाड़ा में दुकान जिला छिंदवाड़ा में इसके साथ ही चार पहिया वाहन दो एक स्पोर्ट्स और क्रेटा , इसके साथ ही दो पहिया वाहनों की संख्या तीन मिली है ।

इसके अलावा घरेलू सामान एवं दुकान का सामान नगद सोनी एवं चांदी के जेवर जिसकी कुल कीमत लगभग 30 लख रुपए आकी गई है इन सबको मिलकर EOW की टीम को लगभग ढाई करोड रुपए की अनुमानित संपत्ति का हिसाब मिला है।

संपत्ति का हिसाब मांगा जाएगा

जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू ए की टीम की कार्यवाही के बाद अब उनको पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और उनसे अर्जित संपत्ति का हिसाब भी पूछा जाएगा और अगर वह इसका सही जवाब नहीं दे पाती है तो उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया जा सकता है।

और कड़ी कार्यवाही भी की जा सकती है इसके साथ किसी अन्य व्यक्ति या संस्था का नाम सामने आता है तो वह भी भ्रष्टाचार में शामिल पाया जाएगा बरहाल आज की eow  की कार्यवाही में यह खुलासा हुआ है कि उनके पास अनुमानित ढाई करोड रुपए की संपत्ति है जो उन्होंने गलत तरीके से कमाई है।

Big Incident in Maha Kumbh: महाकुंभ में फिर बड़ी घटना सेक्टर 22 में लगी आग दमकल के वहां लगी आग बुझाने की कोशिश में

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *