Mp News : रिटायर्ड बैंक अधिकारी अनिल सुहाने के घर EOW का छापा मे आय से अधिक संपत्ति के मामले में आय से अधिक संपती का खुलासा

Mp News : उज्जैन में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने सहकारिता बैंक के सहायक प्रबंधक पद से हाल ही में रिटायर हुए अनिल सुहाने के घर पर छापा मारकर 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया है।

अनिल सुहाने, जो 31 दिसंबर 2024 को रिटायर हुए हैं, पर उनकी आय से कई गुना अधिक संपत्ति का आरोप है। यह छापा EOW और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बंसत विहार स्थित उनके आवास पर मारा गया, जहां टीम को कई चौंकाने वाले खुलासे मिले।

30 सदस्यीय टीम ने छापा मारा था

शनिवार को EOW और पुलिस की 30 सदस्यीय टीम ने बंसत विहार में अनिल सुहाने के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई तीन घंटे से अधिक चली, जिसमें टीम को बड़ी मात्रा में संपत्ति और दस्तावेज मिले।

मौके पर मिली संपत्ति की जानकारी

चार मंजिला मकान: 2500 स्क्वायर फीट का।

एक और घर: 1500 स्क्वायर फीट का, जहां अनिल सुहाने वर्तमान में रहते हैं।

दो दुकानें: उज्जैन के दवा बाजार में।

दो प्लॉट: अचल संपत्ति के दस्तावेजों के साथ।

तीन गाड़ियां।

5 लाख रुपए नकद।

तीन बैंक लॉकर।

इसके अलावा, टीम को उज्जैन में कुछ कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं,।

आय और संपत्ति का असंतुलन

अनिल सुहाने ने 1992 में 3000 रुपये प्रति माह की सैलरी से नौकरी शुरू की थी। पूरे 30 वर्षों के सेवाकाल में उनकी अनुमानित आय लगभग 70 लाख रुपये होनी चाहिए थी। लेकिन छापे में 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला है, जो उनकी वैध आय से कई गुना अधिक है।

Ladli Behna Yojana New Registration : लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने कर दिया ऐलान, इस तारीख से शुरु होंगे रजिस्ट्रेशन

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *