मास्टर साहब निकले फर्जी, अब इन शिक्षकों पर होंगी एफआईआर
डीएड की फर्जी डिग्री (Fake Degree Teacher)से शिक्षक की नौकरी पाने का मामला भी अब सामने आ गया है
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब मुरैना जिले में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वालों का मामला अबही तक के शांत नहीं हुआ है जी हा और यह डीएड (Fake Degree Teacher)की फर्जी डिग्री से शिक्षक की नौकरी पाने का मामला भी अब सामने आ गया है यह तो मास्टर साहब ही फर्जी निकल गए
जी हा यह जांच-पड़ताल के बाद मे जानकारी के मुताबीत यह जिला शिक्षा अधिकारी ने दो शिक्षकाें को बर्खास्त भी कर दिया है। और उनके खिलाफ मे अब एफआईआर और वेतन वसूली की कार्रवाई को भी की जा रही है।आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब ग्वालियर के मुरार निवासी पंजाब (Fake Degree Teacher)सिंह गुर्जर ने करीब यह एक साल पहले यह जिला पंचायत सीईओ डाॅ. इच्छित गढ़पाले से शिकायत को भी किया गया है
यह भी पढिए………… पहली बार घिरी मोहन सरकार …..23 हजार पंचायतो मे तालाबंदी,पंच-सरपंचों ने पंचायत मंत्री की नही सुनी बात
जी हा और यह कुथियाना हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक सोमकांत तोमर और छत्ते का प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका हेमा राजे ने फर्जी डीएड डिग्री से शिक्षक की नौकरी (Fake Degree Teacher)को पाई है।जिसपर अब बहुत ही कड़ी कार्यवाही भी होने जा रही है।
आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की यह मामले का खुलासा कैसे हुआ है जी हा आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की इसमे शिकायतकर्ता ने पूरे प्रमाण सौंपे।और उसके बाद मे यह जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक ने दिमनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बीएस इंदौलिया को भी जांच सौंपी।
जी हा और यह बीएस इंदौलिया ने जांच रिपोर्ट में दोनों शिक्षकों की डीएड डिग्री को फर्जी भी बताते हुए यह कहा है कि अब यह माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल में हेमा राजे व सोमकांत (Fake Degree Teacher)तोमर की डीएड डिग्री का कोई भी रिकाॅर्ड नहीं है।
यह भी पढिए………बजट के बाद सोने का भाव में 4000 रुपये तक की बंफर गिरावट
जी हा और उसी जांच के आधार पर इस दोनों को बर्खास्त भी कर दिया गया है। जी हा और यह संकुल प्रिंसिपलों को इनके खिलाफ मे एफआईआर करवाने व अब तक के मिले हुए वेतन की वसूली करने का भी निर्देश डीईओ ने दिए हैं।
10 और 11 साल कर चुके फर्जी डिग्री पर नौकरी
- आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते ही की(Fake Degree Teacher) ये स्कूल छत्ते का पुरा प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका हेमा राजे के पास साल यह 2009 में बनी फर्जी डीएड की अंकसूची को भी प्राप्त कर लिया है।
- यह डिग्री के आधार पर अब हेमा राजे ने भी 1 मार्च 2014 को संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन की भर्ती में चयनित भी हुए है।
- और यह शिवपुरी जिले के खनियाधाना जनपद पंचायत(Fake Degree Teacher) ने हेमा राजे को पहली बार पिपरोधा उवारी प्राइमरी स्कूल में ही नियुक्त किया था।
- यह कुथियाना हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक सोमकांत (Fake Degree Teacher)सिंह तोमर की फर्जी डीएड की अंकसूची को साल 2003 में बनी है।
- यह सोमकांत ने इस फर्जी डिग्री के आधार पर ही अब यह संविदा शिक्षक वर्ग तीन में 5 जुलाई 2013 को विदिशा जिले की ग्यारसपुर जनपद पंचायत से यह नियुक्ति को पाई।
- यह सोमकांत सिंह तोमर की पहली नियुक्ति विदिशा के बासादेही (Fake Degree Teacher)प्राइमरी स्कूल में हुई थी।
- यह दोनों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन होने के बाद मे यह शिक्षक संवर्ग में शामिल भी हुए और यह तबादला कराकर मुरैना आ गए।
यह भी पढिए………MP के 5 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले!नये टैक्स स्लैब से होगा फायदा जानिये