Fake Mark Sheets:अनपढ़ महिला ने शिक्षा विभाग में की 30 साल तक नौकरी…..जांच में हुआ खुलासा
सरकार विभाग में अनपढ़ होने(Fake Mark Sheets)के बाद भी नौकरी कर रही इस महिला कर्मचारी का फर्जीवाड़ा सामने आ गया है।
Fake Mark Sheets: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि जबलपुर से एक खबर सामने आ रही है जिसमें पिछले लाख भाग से 30 सालों से सरकार विभाग में अनपढ़ होने के बाद भी नौकरी कर रही इस महिला कर्मचारी का फर्जीवाड़ा सामने आ गया है।
यह भी पढिए……………….78 लाख पेंशनरों की हुई मौज…..सरकार ने न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की डिमांड कर दी पूरी
जी हां इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस (Fake Mark Sheets)को भी दर्ज कर लिया गया है और यह मामले में विभागीय स्तर पर जांच की निर्देश को भी दे दिए गए हैं।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग में पदस्थ
आपको इसकी जानकारी के अनुसार बता देते हैं कि यह खबरों के अनुसार खबरों के मुताबिक जबलपुर के संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग में महिला पिछले 30 साल भ्र्त्य के पद (Fake Mark Sheets)पर नियुक्त थी जी हां यह अपनी नियुक्ति के बाद में महिला ने फर्जी दस्तावेज विभाग को सौंप दिए गए थे।
और उन्हें दस्तावेज के आधार पर उसे नियुक्त भी कर लिया गया था जिसका खुलासा अब 30 साल बाद हुआ है।
यह भी पढ़िए…………… करोड़पति बनने का फार्मूला मात्र ₹12000 की SIP से ऐसे बनेगा 1 करोड़ का बैंक बैलेंस
अंकसूचियों में जन्मतिथियों में अंतर
आपको बता देते हैं कि आरोपी महिला कर्मचारी का नाम अनीशा बेगम है, और यह विभाग को अनीशा ने अपनी नियुक्ति के बाद में जो भी अंकसूची सौपी गई थी वह अब फर्जी (Fake Mark Sheets)पाई गई है। जिसका खुलासा तब हुआ जब अनीशा की पांचवी और आठवीं की अंकसूची में जन्मतिथियों में अंतर को देखा गया।
आपको बता देते हैं कि यह अंकसूची में स्वाध्याय अंकित होने और पद मुद्रा के हस्ताक्षर भी पाए गए हैं।
यह भी पढ़िए…………….एमपी में लाखों कर्मचारियों की लगी लॉटरी! महंगाई भत्ते पर सरकार ने कर दिया आदेश जारी
नियुक्ति वर्ष 1995 में की गई थी
विभागीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला की नियुक्ति वर्ष 1995 में हुई थी और यह महिला निरक्षर थी और नियुक्ति के बाद में उसने अपने 40 दस्तावेज विभाग (Fake Mark Sheets)को सौंप दिए गए थे दस्तावेजों की जांच के बाद महिला कर्मचारी से भी अधिकारों ने पूछताछ की थी।
लेकिन इस मामले में अब बेलबाग थाना पुलिस ने भी महिला कर्मचारी पर 40 दस्तावेज(Fake Mark Sheets) से नौकरी करने के मामले में कैसे को दर्ज कर दिया गया है।
यह भी पढिए………………खुशखबर..MP में ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू,आवेदन करते ही ट्रांसफर
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel