Fraud in Ujjain: बुजुर्ग ज्योतिषी से हनी ट्रैप में फंसा कर ठगे चार करोड़ तीन महिलाओं सहित 45 लाख के 55 लाख के गहने बरामद
ज्योतिषी को उनकी नौकरानी और उसके साथ में ब्लैकमेल करके 4 करोड रुपए को चूना लगा दिया

Fraud in Ujjain: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक सनसनी के हनि ट्रैक का मामला सामने आया है जी हां बताया जा रहा है कि हां एक 65 वर्षीय ज्योतिषी को उनकी नौकरानी और उसके साथ में ब्लैकमेल करके 4 करोड रुपए को चूना लगा दिया गया है ।
यह भी पढिए:-PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट हो गई जारी येसे करे चेक देखे आवश्यक दस्तावेज
जी हां बताया जा रहा है कि यहां हनी ट्रैप के मामले में फंसा कर के चार करोड रुपए ठग लिए गए हैं।
ऐसे हुआ मामला उजागर
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि शहर के अलग धाम नगर में रहने वाले ज्योतिषी की बेटी ने बताया है कि यह नौकरानी पिंकी और उसके परिवार के लोग पिछले दो वर्षों में उनके पिता को ब्लैकमेल कर रहे थे जी हां बताया जा रहा है कि हमले का खुलासा तब हुआ जब पिंकी ने 10 लख रुपए और मांगे गए।
पुलिस की कार्यवाही
आपके यहां जानकारी के लिए बताते हैं कि नीलगंगा पुलिस ने नौकरानी पिंकी उसकी बहन रजनी और मां सज्जन भाई को गिरफ्तार कर लिया 45 लख रुपए 55 लाख की गहने बरामद पिंकी का पति फिलहाल फरार।
हनी ट्रैप का यह था तरीका
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां पिंकी को ज्योतिशी ने 2 साल पहले झाड़ू पोछा के लिए रखा गया था उसने बुजुर्ग को हानि ट्रैक में फंसा कर अश्लील वीडियो बना लिए और वीडियो के द्वारा उनको झूठे केस में फसाने की धमकी भी दी गई।
संपत्ति बेच कर दी रकम
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि ज्योतिषी ने ब्लैकमेलिंग के दबाव में आकर के अपनी जमीन भी भेजती और आरोपियों को एक बड़ी रकम दे दीजिए इसका खुलासा पुलिस की जांच में हो रहा है ।
जाने पुलिस का बयान
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि एसपी प्रदीप शर्मा ने यहां कहा कि तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी ने घर में बड़ी मात्रा में लगती और गहने को बरामद किया और अन्य आरोपी फरार की तलाश जा रही है।
किसके पास मिला क्या देखें
पिंकी के पास में 40 लाख 24 हजार रुपए कैसे 5 सोने के हर दो सोने की मांग टीका तीन गोल्ड चेन दो कि सोने की ब्रेसलेट तथा दो सोने के मंगलसूत्र और सोने के 10 कान के टॉप से तीन गोल्ड पेंडल कर सोने के कंगन एक सोने की अंगूठी कर सोने की नाक की बाली और एक सोने की नाक की लॉन्ग बरामद हुई है।
रजनी पाटीदार
आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि रजनी पाटीदार के पास में रुपए की और दो सोने के हर 6 सोने के कान के टॉपसन एक सोने की अंगूठी एक सोने का पेंडल दो सोने के कंगन मिले हैं ।
सज्जन बई
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि सज्जन के पास में चार लाख 50000 रुपए के दो चांदी के पैर के कड़े चांदी के दो उपाय जब चांदी की दो 6 बिछुड़ी 6 कमर के छल्ले दो सोने के कान के टॉप से मिले।
यह भी पढिए:-Gold Rate Today: सोने की कीमत में आई फिर तेजी ग्राहक कर रहे जमकर खरीददारी