Girmit Gang Arrested: एक दर्जन चोरियों का पर्दाफाश इन्हें किया गिरफ्तार साढ़े सात लाख के गहने जब्त
12 चोरियों का पुलिस ने शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुलासा किया

Girmit Gang Arrested: जानकारी के लिए बता देते हैं कि पुलिस ने गिरमिट गैंग को गिरफ्तार कर लिया है जिससे साढ़े 7 लाख के गहने को जब्त कर लिया गया है बताया जा रहा है कि यह गेम के गिरफ्तार किए गए पंचवरों की खंडवा तथा नर्मदा पुरम जिले के रहने वाले हैं जो की गैंग के चार आरोपी फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि जिले की सिराली और छीपाबड़ थाना क्षेत्र में इस गंगो ने दो दर्जन चोरी की बड़ी घटनाओं का अंजाम दे दिया था जिसमें से 12 आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डकैती की योजनाओं को बनाते थे और गांव में लगातार से छोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
यह भी पढिए:-एमपी बोर्ड ने इन कक्षा का वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल किया जारी ऐसे करें डाउनलोड
डकैती की योजना बनाते पकड़े गए
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां एसपी चौक से जानकारी देते हुए बताया है कि इसी महीने की 21 तारीख की रात गहाल गांव में सरकारी स्कूल के पास में डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार हो गए बताया जा रहा है कि उनके पास में देसी कट्टा लकड़ी के दरवाजे में छेड़ करने वाली गिरमिट और सबल पिंचेज रस्सी और आदि सामग्री भी मिली है।
गांव में हो रही थी लगातार चोरिया
यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि सिराली क्षेत्र में जात्राखेड़ी, भगवानपुर, महेंद्रगांव, दीपगांव कलां, नहाली, रोलगांव में चोरी की लगातार बड़ी घटनाएं हो रही थी जिसमें सभी चोरी की घटनाएं के घरों में लकड़ी के दरवाजे से गिरमिट से छेद करवा करके दरवाजा खोल के सामग्री को चुराया जा रहा था।
इसी प्रकार की घटनाएं छीपाबड़ थाने के गांव में भी हो रही थी एसपी चौकसे ने बताया है कि यहां आरोपियों को बहुत ही जल्द न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा।
जिससे उनकी डिमांड की मांग भी होगी जिससे अन्य चोरियों के बारे में पूछता है कर उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चोरी के पहले करते थे रेकी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने के पहले गांव से अपना टारगेट निर्धारित करते थे गांव में सामग्री बेचने के बहाने घर-घर जाते थे जिस घर में चोरी की घटना को अंजाम देना होता था।
उसको अच्छी तरह से राखी कर ली जाती थी गैंग की निशाने पर धनराज किस रहते थे चोरी की घटना को अंजाम देखकर आरोपित अपने घर लौट जाते थे।
जाने किसे किया गिरफ्तार
- आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह सपा अभिनव चौक के द्वारा बताया है कि गिरमिट गैंग का सरगना राजेंद्र उर्फ 14 पिटक जगदीश पारधी उम्र 28 साल निवासी धावड़ाघाट थाना शिवपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
- विनोद पिता मंसाराम राठौर उम्र 40 साल निवासी नांदिया खेड़ा थाना को किल्लोद जिला खंडवा
- अरुण पिता मंसाराम राठौर निवासी धावड़ाघाट थाना शिवपुर जिला नर्मदा पुरम ।
- रामजीवन पिता कालीचरण चौहान उम्र 29 साल निवासी कुछही थाना किल्लोद
- रामविलास पिता ठाकुर लाल राठौर उम्र 52 साल निवासी नांदिया खेड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढिए:-MP First Installment Arrears : नए साल पर मोहन सरकार का लाखों कर्मचारियों को तोहफा