Gold and Silver Prices: सोने चांदी की कीमतें उतरने लगी सातवें आसमान से देखिए आज यह भाव

Gold and Silver Prices: सोने चांदी की कीमतें उतरने लगी सातवें आसमान से देखिए आज यह भाव आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि सोने चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव जा रही है।
जी हां बताया जा रहा है कि यहां आपको हर अपडेट दिखाई दे रहा है यह भी जानिए कि आज ताजा रेट क्या है ज्वेलरी में 22 कैरेट सोने का उपयोग होता है यह सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध रहता है ।
लेकिन इसमें मिलावट करके 90% शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट बात करके सोना बेचा जाता है पिछले कुछ समय से सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और इसी बीच में शुक्रवार को सोने की कीमत 84673 रुपए पर आ गया वहीं चांदी की कीमत है 94762 रुपए प्रति किलो पर आ गई दिनभर जैसे जैसे कीमतों में बदलाव होता है वैसे-वैसे आपको हम अपडेट देते रहेंगे ।
सोने चांदी की कीमत इस प्रकार
चेन्नई में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 77040 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही है वही 24 कैरेट सोने की कीमतें 84040 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही है 18 कैरेट सोने की कीमतें 63640 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही है।
मुंबई में आज 22 कैरेट सोने की कीमत है 77040 रुपए पर तथा 24 कैरेट सोने की कीमत 84040 और 18 कैरेट सोने की कीमतें 63030 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही है।
दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमतें 77190 तथा 24 कैरेट सोने की कीमत 8419 0 और 18 कैरेट 63160 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
कोलकाता में आज 22 कैरेट सोने की कीमतें 77040 पर तथा 24 कैरेट सोने की कीमत 84040 रुपए और 18 कैरेट सोने की कीमत 63030 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही है।
अहमदाबाद में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 77090 तथा 24 कैरेट सोने की कीमत 84090 और 18 कैरेट सोने की कीमत 63070 रुपए पर कारोबार कर रही है।
जयपुर में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 77190 तथा 24 कैरेट सोने की कीमत 84190 और 18 कैरेट सोने की कीमत 63160 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही है।
अयोध्या में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 77190 व 24 कैरेट सोने की कीमत 84190 तथा 18 कैरेट सोने की कीमत 63160 और कारोबार करते देखी जा रही है।
गुरुग्राम में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 77190 व 24 कैरेट सोने की कीमत 8419 0 तथा 18 कैरेट सोने की कीमत 63160 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही है।
जानिए क्या होता गोल्ड हॉलमार्क
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि जेवर बनाने में 22 कैरेट सोने का उपयोग होता है और यह सोने 91.6 का प्रतिशत शुद्ध रहता है लेकिन इसमें मिलावट करके 1950 शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट जेवर बताकर बेचे जाते हैं।
इसीलिए जब भी जेवर खरीदे तो एक बार उसका हॉलमार्क जरूर चेक कर ले यदि सोने का हॉलमार्क 375 है तो सोना 37.50 शुद्ध है वही 585 हॉल वर्क है तो यह सोना 58.5 फ़ीसदी सुनते हैं 750 हॉलमार्क रहने पर सोना 75.0 फ़ीसदी शुद्ध है इस प्रकार सोने की शुद्धता को चेक कर सकते हैं ।
वैश्विक स्तर पर स्थिर सोने की मांग
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि वर्ष 2024 में वैश्विक स्तर पर सोने की मांग स्थिर है जो कि सिर्फ एक प्रतिशत बढ़कर के 4974 टन हो गई।
बताया जा रहा है कि उच्च कीमतों कमजोर आर्थिक वृद्धि और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते आभूषणों की मांग में गिरावट आई लेकिन केंद्रीय बैंकों में लगातार तीसरे वर्ष तेजी से सोना खरीदा और कल 1044.6 टन खरीदी की गई।
यह भी पढिए:-8th Pay Commission : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,आठवें वेतनमान की घोषणा,जानिए कब से लागू होगा