Gold Price : सोने मे रिकार्ड तोड़ गिरावट! 5 महीने बाद सोने चांदी इतना सस्ता
यह सोने का घरेलू वायदा भाव (Gold Price)बुधवार की शाम को गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा।
Gold Price today आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह कमजोर वैश्विक रुख के चलते मे अब सोने-चांदी की कीमतों में बहुत ही तेजी से आज गिरावट दर्ज की गई।जी हा इसमे यूएस फेड (Gold Price)के रेट कट फैसले को लेकर के यह अनिश्चितता के चलते कीमतों में ये गिरावट आई।
यह भी पढिए…..इस दिन जारी होगा रुक जाना नहीं परीक्षा का परिणाम सीधा Download करे
और यह बुधवार को मुंबई में सोने के कीमतों मे गिरावट के साथ मे यह 71,592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार को करता दिखाई दिया। जी हा अब यह चांदी की बात की जाए तो वह गिरावट के (Gold Price)साथ मे भी यह 88,015 रुपये प्रति किलोग्राम पर करोबार करती दिखी।
जी हा और अब दिल्ली में सोना का भाव 74,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर (Gold Price)करोबार करता दिखा। और यह उधर चांदी की बात की जाए तो वह 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थी।
सोने चांदी का वायदा भाव
यह सोने का घरेलू वायदा भाव बुधवार की शाम को गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। जी हा और यह एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला यह सोना 0.09 फीसदी या 63 रुपये की गिरावट के साथ (Gold Price)मे यह 71,581 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करते नजर आया है।
यह भी पढिए……सत्संग के बड़ा हादसा मची भगदड़ 50 से ज्यादा लोगों की मौत 150 लोग हुए घायल
वहीं इस समय मे यह 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.64 फीसदी या 560 रुपये की उछाल (Gold Price)के साथ मे यह 90,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती दिखी।
वैश्विक स्तर पर सोना
यह बुधवार की शाम कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.06 फीसदी या 1.30 डॉलर की तेजी के साथ मे यह 2340.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी। जी हा और यह वहीं, सोना हाजिर 0.24 फीसदी या 5.63 डॉलर की गिरावट (Gold Price)के साथ मे यह 2,326.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा।
चांदी की वैश्विक कीमत
बुधवार की शाम को कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 1.66 फीसदी डॉलर की उछाल के साथ (Gold Price)मे यह 30.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। जी हा और अब वहीं, चांदी की बात की जाए तो वह हाजिर 0.45 फीसदी डॉलर की तेजी के साथ 29.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी।
यह भी पढिए…..Mp News:एमपी मे बढ़े पैमाने पर तबादले! इन श्रेणियों के ट्रांसफर करेंगे कलेक्टर, देखे पूरी खबर