Gold Rate 29 November 2024: सोने ने चमकाई चमक चांदी ने लुढ़काई दमक देखे अपने शहर का भाव

Gold Rate 29 November 2024 : सोने ने चमकाई चमक चांदी ने लुढ़काई दमक देख अपने शहर का भाव आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां सोने चांदी की कीमतों की बात की जाए तो सराफा बाजार में यह कीमत दिनों दिन बदलते ही जा रही है जी हां बताया जा रहा है कि यहां 22 कैरेट वाले सोने का उपयोग ज्वेलरी बनाने में किया जाता है।
और यह सोना 91.6 फ़ीसदी शुद्ध होता है लेकिन यदि इसमें कोई मिलावट होती है तो 89 या 90 फ़ीसदी सोनी को ही 22 कैरेट सोना शुद्ध बात करके कारोबार किया जाता है।
जिसके लिए जेवर खरीदते हैं तो आपको सबसे पहले इसका हॉलमार्क चेक करना जरूरी होता है यदि गोल्ड की हॉलमार्क 375 होती है तो यह सोना 37.5 प्रतिशत शुद्ध रहता है।
जाने आज सोने चांदी के भाव
सोने के दामों में फिर से कहीं बढ़ोतरी तो कहीं कुछ दिखाई दे रहा है इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को सोने का भाव गुरुवार के बंद भाव 76175 के मुकाबले बाढ़ के 76287 रुपए हो गए वहीं चांदी की कीमत है।
गुरुवार के बंद 88430 किलो के मुकाबले गिर करके 87904 रुपए पर कारोबार करते हुए बंद हो गई है जो कि आज शुक्रवार को सराफा बाजार ओपन होते ही यह भाव चल रहा है दिनभर जैसे-जैसे कीमतों में बदलाव होता है वैसे-वैसे यहां अपडेट होते रहती है।
इस प्रकार सोने चांदी का भाव
सोने चांदी की शुद्धता के अनुसार सोने की कीमतें भी अलग-अलग होती है 999 फीस 76287 रुपए पर कारोबार कर रहा है 95995 सोना 759815 कारोबार कर रही है 916 सोना आज सुबह 69879 रुपए पर कारोबार कर रहा है 750 सोना 57215 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
585 वाले सोने की कीमत है आज 44628 रुपए पर कारोबार कर रही है 999 चांदी की कीमत है आज 87904 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही है ।
वायदा कारोबार में सोने की कीमत में गिरावट
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच में वायदा कारोबारी ने बुधवार को सोने की कीमत 141 रुपए की गिरावट के साथ में 76375 रुपए पर कारोबार करते देखी गई थी ।
यह भी पढिए:-एमपी पुलिस का नया DGP कौन , यह 9 नाम आए सामने जानिए
वही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 141 रुपए की गिरावट के साथ में 76375 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 11730 लोट का कारोबार हुआ ।
वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में गिरावट
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की कमजोरी हाजिर मांग के बीच में कारोबारी ने अपने सऊदी का आकार घटने से बुधवार गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमतें 656 की गिरावट के साथ में 87024 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 656 की गिरावट के साथ में 87024 रुपए प्रति किलो रह गया जिसमें 9771 लोट का कारोबार हुआ है।
यह भी पढिए:-इन टीचर्स का वेतन 14000 से (DPI wrath is on engineer guest teacher)घटकर के ₹10000 कर दिया गया है।