Gold Rate Today: सोने की कीमत में आई फिर तेजी ग्राहक कर रहे जमकर खरीददारी
नए साल के मौके पर सोने की ग्राहक जमकर खरीददारी करते हैं

Gold Rate Today: यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि सोने चांदी की कीमत लगातार से बढ़ती ही जा रही है जिसमें आपको भी यदि नए साल के पहले सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी है।
जी हां बताया जा रहा है कि सोने की कीमतें दिनों दिन महंगी होते जा रही है और यह आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो सोना आज 299 रुपए तेजी के साथ में कारोबार कर रहा है बताया जा रहा है कि 24 कैरेट सोने का भाव यहां 70635 हो गया है चांदी की कीमतों में 394 की उछाल को देखा गया।
सोने में इन्वेस्ट एक शानदार ऑप्शन है क्योंकि यह आपको रिस्क फ्री रिटर्न देता है नए साल के मौके पर सोने की ग्राहक जमकर खरीदारी करते हैं सोने में इन्वेस्टमेंट करना सबसे फायदेमंद होता है।
यह भी पढिए:-MP 2025 Holiday Calendar:मध्य प्रदेश में कर्मचारी हुए गदगद एक साथ मिलेगी इतनी छुट्टियां
28 दिसंबर को यह सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है 24 कैरेट सोने की कीमत 100 ग्राम वाली 2990 की तेजी को देखा गया 28 दिसंबर को 24 कैरेट सोना 76 हजार 635 ग्राम हो गया 27 दिसंबर की तुलना में यहां भाव 299 रुपए की उछाल के साथ में कारोबार कर रहा है।
चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई चांदी का भाव 88434 रुपए किलो हो गया राष्ट्रीय लेवल पर 999 शुद्धता वाले चांदी की कीमतें 394 की तेजी के साथ में कारोबार कर रहा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के मुताबिक यह सोने की कीमत में 999 शुद्धता वाली 24 कैरेट सोने का भाव 76336 रुपए थी और यहां 24 कैरेट सोने की कीमत है यह चांदी की कीमत है 88040 रुपए हो गई।
जाने इन शहरों में सोने का भाव
- लखनऊ में 76130 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
- 24 कैरेट वाले सोने का भाव इंदौर में 75920 रुपए पर कारोबार करते देखा जा रहा है ।
- मुंबई में आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत है ।
- 75920 रुपए पर कारोबार करते देखी जा रही है।
- दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 76730 पर कारोबार कर रही है।
यह भी पढिए:-PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट हो गई जारी येसे करे चेक देखे आवश्यक दस्तावेज