Gold Silver Price: सोना चांदी फिर और बिक रहा सस्ता जाने आज का ताजा गोल्ड रेट
आज वायदा बाजार भाव में गिरावट के साथ में कारोबार करते देखी जा रही है

Gold Silver Price: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह सोने चांदी की कीमत है आज वायदा बाजार भाव में गिरावट के साथ में कारोबार करते देखी जा रही है ।
जी हां बताया जा रहा है कि यह कीमतें कभी बढ़ती है तो कभी घट जाती है क्योंकि यह बहुत से कारकों पर डिपेंड करती है बताया जा रहा है कि आज सोना 162 रुपए की तेजी के साथ में 77857 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला है।
और चांदी मामूली रूप से 317 रुपए की तेजी के साथ में 91255 प्रति किलोग्राम पर कारोबार करते देखी जा रही है।
एमसीएक्स पर गोल्ड सिल्वर स्थिति
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह 5 फरवरी की वायदा डिलीवरी वाला सोना 77857 प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ है जिसमें सुबह 10:56 बजे तक 40 500 लाख के ऑर्डर भी बुक हो चुके हैं।
बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल वायदा डिलीवरी वाला सोना 78949 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन होकर के खबर लिखे जाने तक यह 73796 लाइट्स के सोने का ट्रेड हो चुका था जिसकी कीमत 8762 लख रुपए है मल्टी कमोडिटी बाजार में 5 मार्च वाली चांदी 288 रुपए महंगी हो गई जो की 91200 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई।
बताया जा रहा है कि यह 5 में वाली चंडी 348 की तेजी के साथ में यह 92677 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और यहां 99382 रुपए पर कारोबार कर रही है।
जाने किस रेट पर बंद हुआ सोना
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इससे पहले 9 जनवरी को एमसीएक्स पर आखिरी कारोबारी 17 में 5 फरवरी की डिलीवरी वाला 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना आज 77535 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हो गया था।
जबकि यहां 5 अप्रैल वायदा डिलीवरी वाला सोना 78511 रुपए प्रति ग्राम पर बंद हो गया था पिछले ट्रेडिंग सेशन में 5 मार्च 2025 की चांदी 90938 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई थी और 5 में 2025 की वायदा चांदी 92674 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई थी।