Gold Silver Price: नव वर्ष के कारोबारी सप्ताह के अंत मे नरमी के साथ कर रहे सोने-चांदी ट्रेंड
नए साल के इसी सप्ताह में करीब-करीब सोने ने एक प्रतिशत की तेजी दिखाई।

Gold Silver Price: बता देते हैं कि यहां नए साल के पहले ही कारोबारी सप्ताह में सोने चांदी की कीमतों में तेजी दिखाई दे रही है बताया जा रहा है कि यहां आप सप्ताह के अंत में मामूली गिरावट के साथ में कारोबार करते देखा जा रहा है।
नए साल में इसी सप्ताह की लगभग सोने में एक प्रतिशत की तेजी को देखा गया है सोने की कीमतें दो सप्ताह की उच्च स्तर पर भी कारोबार कर रही है।
बताया जा रहा है कि नव वर्ष में छुट्टी होकर वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार और मलमास के कारण भारतीय बाजार में कारोबार बिल्कुल भी स्वस्थ दिखाई दे रहा है।
सोमवार से शुरू हो रहा है नए सप्ताह में सोने चांदी के कारोबार का आयतन बढ़ेगा और आगे की दिशा को लेकर के इशारा भी मिलेगा।
इस बीच में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की कीमतें थोड़े नरम पड़े शनिवार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें घटकर के 2639 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमतें घट करके 2954 प्रति औंस पर कारोबार करते देखी जा रही है।
जी हां आपको बता देते हैं कि इसके असर से स्थानीय सराफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में मामूली सी गिरावट को देखा गया है सोने तथा चांदी की कीमतें समान रूप से 150 150 रुपए घट गई है।
इंदौर में बंद भाव
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंदौर में सोना कैडबरी राव नगद में 79050 सोना और प्रति 10 ग्राम कारोबार करते देखा गया वहीं शुक्रवार को सोना 79200 पर बंद हो गया।
चांदी चोरसा नगद 89300 चांदी आरटीजीएस 89250 चांदी टंज 89350 रुपए प्रति किलो तथा चांदी का सिक्का 1040 रुपए प्रति नग बिका है शुक्रवार को चांदी चोरसा नगद 89450 रुपए पर बंद हो गई थी।