Gold Silver Price Today: सोना चांदी की कीमतों में पुनः बदलाव लगातार गिर रहे भाव जानिए लेटेस्ट प्राइस
सोने-चांदी की कीमतों में आज सोमवार को गिरावट देखने को मिली।

Gold Silver Price Today:कोई यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि सोने चांदी की कीमतों में आज सोमवार को फिर गिरावट देखने को मिली है जी हां बताया जा रहा है कि यह भी सोना पिछले बंद भाव 76013 रुपए के मुकाबले घट करके अब 75377 रुपए पर कारोबार कर रहा है ।
जी हां बताया जा रहा है कि चांदी की कीमतें भी 87035 रुपए के मुकाबले अब घटकर के 85133 रुपए किलो हो गया है आपके यहां 22 कैरेट 23 कैरेट तथा 18 कैरेट और 14 कैरेट का ताजा भाव शहर के साथ में यहां दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सोना चांदी के भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सोने चांदी की कीमतों में लगातार से बदलाव होता रहता है जिसमें आपको अलग-अलग शहरों के अलग-अलग भाव नीचे दिए जा रहे हैं ।
24 कैरेट वाले सोने की आज कीमत 75377 रुपए पर कारोबार करते देखा जा रहा है 23 कैरेट वाले सोने की कीमतें आज 75075 रुपए पर कारोबार कर रही है अब आपके यहां 22 कैरेट वाले सोने की कीमतों की जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह भाव आज 69045 रुपए पर कारोबार करते देखा जा रहा है।
यह भी पढिए:-MPPSC Student Protest : MPPSC के छात्रों का धरना प्रदर्शन कर मातम मनाके जताया विरोध 87/13 फॉर्मूला करे लागू
आज आपको 18 कैरेट वाले सोने की कीमतों की जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह सोना 56533 रुपए पर कारोबार करते देखा जा रहा है।
जाने सोने हॉलमार्क कैसे करें चेक
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि सभी कैरेट में सोने का हॉलमार्क का अंक अलग होता है जिसमें 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट पर 958 तथा 22 कैरेट सोने पर 916 और 21 कैरेट पर 875 लिखा हुआ रहता है।
इस प्रकार आप सोने की शुद्धता को पहचान सकते हैं जिसमें सोने की शुद्धता में कोई भी शक नहीं रहता है अगर आपके आभूषण बारिश कैरेट के है तो उसके लिए आप 22 को 24 में भाग देकर के उस 100 का गुण कर दे जिससे आपका हॉलमार्क चेक हो जाता है।
जानिए क्या होता है गोल्ड हॉलमार्क
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि जेवर बनाने में 22 कैरेट सोने का उपयोग होता है और यह सोना 91.6 फ़ीसदी शुद्ध रहता है लेकिन इसमें मिलावट करके 90 फ़ीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट बात करके जेवर बेच दिया जाता है।
जिसके लिए जब भी जेवर खरीदे तो आपको इसका हॉलमार्क जरूर एक बार चेक कर लेना चाहिए यदि सोने की हॉलमार्क 375 है तो यह सोना 37.5 फ़ीसदी शुद्ध सोना होता है।
यदि हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फ़ीसदी शुद्ध होता है इस प्रकार से आप हॉलमार्क जान सकते हैं।
यह भी पढिए:-8th Pay Commission Update: सभी कर्मचारियो की चमकी किस्मत सरकार ने दे दिया ये पैग़ाम