शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी , मध्यप्रदेश सरकार जल्द लॉन्च करेगी नई किस्म की सस्ती और शानदार शराब
राज्य सरकार अब शराब की नई वैरायटी को लॉन्च करने जा रही है। यह शराब आम ब्रांडों और वैरायटी की तुलना में कम दामों पर मार्केट में उपलब्ध होगी

- शराब की नई वैरायटी को बिना मिलाए पिया
- 38 जिलों में शराब की बिक्री होगी।
- इस शराब को सस्ता भी किया जा रहा
New Liquor In MP : मध्य प्रदेश में धार्मिक शहरों में जहां शराब बंदी लागू की जा रही है।वही देखे दूसरी और इस शराब को सस्ता भी किया जा रहा है। प्रदेश की आबकारी नीति में अब नया खुलासा किया गया है। राज्य सरकार अपना राजस्व बढ़ाने के लिए यह बदलाव कर रही है। मोहन यादव ने प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराब बिक्री बंद करने की घोषणा की है इसके तहत 17 धार्मिक नगरों में शराब बंद की गई है। इससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपया का घाटा हुआ है।
जिसकी पूर्ति करने के लिए सरकार ने एक नया कदम उठाया है। जिसमें सरकार शराब को सस्ता करने वाली है। राज्य सरकार अब शराब की नई वैरायटी को लॉन्च करने जा रही है। यह शराब आम ब्रांडों और वैरायटी की तुलना में कम दामों पर मार्केट में उपलब्ध होगी। यह कच्ची शराब जैसी वैरायटी होगी। जिसे प्रदेश के 38 जिलों में विक्रय किया जाएगा।
शराब की नई वेरायटी
शराब की नई वैरायटी को बिना मिलाए पिया जा सकता है। यह रेडी टू ड्रिंक होगी। कुछ बिहार जैसी इस वैरायटी से कच्ची शराब के नुकसान से बचा जा सकता है।राज्य में नए बार भी खोले जाने के लिए विचार चल रहे हैं। जहां बियर के साथ रेडी टू ड्रिंक शराब भी उपलब्ध की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-आज आपके जीवन में ऊर्जा का एक नया संचार हो सकता है आज आपको ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर बताएगे आज का राशिफल
अधिकारियों के मुताबिक नए बार में लाइसेंस फीस कम रखी जाएगी। इससे जहां कार्यकारियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं उपभोक्ताओं को सस्ती रेडी टू ड्रिंक शराब मिलेगी। सरकार का मानना है कि इससे नशे को काम किया जा सकता है।
38 शहरो में मिलेगी शराब
प्रदेश के 38 जिले ही होंगे, जहां पहले की तरह पूरे शहर में शराब की बिक्री होगी। इसके बाद प्रदेश के भोपाल,रायसेन, राजगढ़, विदिशा, मुरैना, श्योपुर, भिंड, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, गुना, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, धार, झाबुआ,
छिंदवाड़ा,जबलपुर,कटनी, नर्मदापुरम,कटनी,सिवनी, डिंडोरी, पांढुर्णा, हरदा, रीवा, सीधी,सिंगरौली, मऊगंज, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, अनूपपुर, शहडोल,उमरिया,आगर मालवा, नीमच,रतलाम और शाजापुर जिले ही ऐसे होंगे, जहां पूरे शहर में पहले की तरह शराब दुकानें होंगी।