Bhopal News: युवाओं के लिए खुशखबरी, मोहन सरकार ला रही है 1 लाख से भी ज्यादा पदों पर भर्ती 2573 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी
यह भर्ती ऊर्जा विभाग के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में की जा रही है। इच्छुक आवेदक 24 दिसम्बर से 23 जनवरी तक आवेदन कर सकते है।और इसकी परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल लेगा।

Bhopal News: मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी विभागो में 1 लाख पदों पर बंपर भर्तियां जारी कर दी है। सभी उम्मीदवारों के लिए यह बडी खुशखबरी है। मोहन सरकार ने यह बादा किया था।जिसके पहले चरण की शुरुआत कर दी गई है। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है।
आपको यह बता दे की यह भर्ती ऊर्जा विभाग के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में की जा रही है। इच्छुक आवेदक 24 दिसम्बर से 23 जनवरी तक आवेदन कर सकते है।और इसकी परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल लेगा। मोहन सरकार के द्वारा इसका विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग में 35,357 पदों पर भर्ती
मुख्यमंत्री के द्वारा सभी विभागों से खाली पदों की जानकारी मांगी गई थी इनमें से लेकिन सिर्फ 35 विभागों ने सरकार के पास खाली पदों की जानकारी दी है और इस रिपोर्ट से सामने आया है कि 35 विभागों में करीब 55,000 से ज्यादा पद खाली है ।
सबसे अधिक रिक्त पद स्कूल शिक्षा विभाग में है लगभग 24,614 पद स्कूल शिक्षा विभाग में खाली हैं और अब सरकारी स्कूल शिक्षा विभाग में 35,357 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने वाली है वहीं दूसरी तरफ उच्च शिक्षा विभाग में भी 6000 से अधिक पद खाली हैं जिसमें अभी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होनी है। सरकार जल्द से जल्द इन भर्तियां को पूरा करेगी।
सरकार के द्वारा 5 सालो में 2.50 लाख भर्ती
मध्यप्रदेश सरकार आने वाले 5 सालो में 2.50 लाख भर्ती करेगा।उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खुशखबरी की बात है इसके लिए एक फार्मूला भी लागू किया गया है। यह सभी भारतीय एमपी पीएससी और कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी की जाएगी इसके पहले सभी विभागों से खाली पदों की जानकारी मांगी गई है और इसमें सबसे अधिक स्कूल शिक्षा विभाग में रिक्त पद हैं
और उच्च शिक्षा विभाग तकनीकी शिक्षा कौशल विकास और रोजगार विभाग वन विभाग और पंचायत और ग्रामीण विकास समिति 35 विभागों ने खाली पदों की जानकारी भेज दी है जबकि 53 में 18 विभागो से अभी जानकारी प्राप्त नहीं की गई है। इसके लिए सभी विभागों को संबंधित रिमाइंडर भेजा जा रहा है जल्द से जल्द उनकी जानकारी भी प्रस्तुत की जाएगी।
ढाई लाख नियुक्ति निजी क्षेत्रों में
मध्य प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंत प्रयास कर रही है। और इन्वेस्ट मीटिंग कर रही है ।क्षेत्रीय स्तर पर निवेश को बढ़ावा देने के लिए रीजनल इंडस्ट्री पनवेल का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक युवा को रोजगार प्राप्त हो सके। अब तक जबलपुर, उज्जैन ग्वालियर ,सागर, रीवा और नर्मदा पुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो चुका है ।
अब फरवरी महीने में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन किया जाना है। तक प्रदेश में लगभग 1 लाख करोड रुपए से अधिक निवेश के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री सीएम यादव का कहना है कि आने वाले 5 सालों में अधिक से अधिक क्षेत्रों में ढाई लाख से अधिक नौकरियां दी जाएंगे बेरोजगारों की समस्या को खत्म किया जाएगा। और अधिक से अधिक रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-Safai Karamchari Vacancy:सफाई कर्मचारी की निकली बंफर भर्ती अंतिम तिथि नजदीक करे आवेदन