Monsoon:प्रदेश के 29 जिलों में अलर्ट हुआ जारी कभी भी हो सकती हें भयंकर बारिस अलर्ट मोड में सरकार
20 से 25 जून के बीच प्रदेश (UP Monsoon Update) में बारिश होने की संभावना बनी हुई है
Monsoon Update:बुधवार के दिन मौसम के दो रूप को देखा गया है पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण आज प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ 30 तूफान और बारिश होने की भी संभावना बताई गई है
और इसके अलावा 40 से भी अधिक जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है और बताया जा रहा है कि 22 जून 2024 तक मौसम का हाल यही बना रहेगा और बलिया एवं देवरिया के रास्ते 20 जून से 25 जून के बीच में मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है
मौसम का हाल (Monsoon Update)
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 20 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने की साथ-साथ अलग-अलग स्थान पर बादल गरजने और हल्की बारिश से मध्यम बारिश होने की संभावना बताई जा रही है वहीं 20 जून को लू को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है
यह भी पढ़ लो ……प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले 4% महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है सरकार
और 21 जून से 22 जून के बीच में येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिक तापमान से दो से चार डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट और उत्तर प्रदेश में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट और उसके बाद पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना है वहीं न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों के अंदर कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है
इन जिलों में लू का अलर्ट
बांद्रा ,त्रिकूट , कौशांबी फतेहपुर ,कन्नौज , कानपुर देहात ,कानपुर नगर ,उन्नाव मथुरा , हायरस ,एटा ,आगरा ,फिरोजाबाद , मैनपुरी इटावा,औरैया, जालौन , हमीरपुर ,महोबा ,झांसी ललितपुर ,और उसके अलावा वहां के आसपास में जो भी क्षेत्र हैं वहां पर भीषण गर्मी के कारण लू चलने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है
इन जिलों लू चलने की संभावना (Monsoon Update)
वहीं प्रयागराज , प्रतापगढ़ , सोनभद्र , मिर्जापुर ,चंदौली मऊगंज ,बलिया ,बाराबंकी ,अयोध्या ,अंबेडकर नगर बागपत , गाजियाबाद ,हापुड़ ,गौतम बुद्ध नगर उन्नाव ,बुलंदशहर , संभल ,बदायूं ,वाराणसी संत रविदास नगर ,जौनपुर , गाजीपुर ,हरदोई , फरीदाबाद , लखनऊ रायबरेली ,अमेठी , सुल्तानपुर ,अलीराजपुर ,कासगंज के आसपास के सभी इलाकों में लू चलने की संभावना बताई गई है
इन जिलो में यहाँ रहेगी रातें गर्म (UP Monsoon Update)
बांद्रा ,चित्रकूट , कौशांबी ,प्रयागराज ,फतेहपुर ,प्रतापगढ़ , सोनभद्र मिर्जापुर , चंदौली ,वाराणसी ,संत रविदास नगर , जौनपुर देवरिया ,गोरखपुर , कुशीनगर ,महाराजगंज ,सिद्धार्थ नगर , गोंडा , लखीमपुर , खीरी , सीतापुर , हाथरस कासगंज , एटा ,आगरा ,फिरोजाबाद , मैनपुरी , इटावा औरैया , बिजनौर ,
यह भी पढ़ लो ……Mp Big News:मोहन सरकार का बड़ा एक्शन बाल श्रम मामले के चलते सोम डिस्टलरीज का लाइसेंस सस्पेंड
अमरोहा , मुरादाबाद ,रामपुर ,बरेली पीलीभीत , शाहजहांपुर , संभल , बदायूं, जालौन , हमीरपुर , महोबा , झांसी , ललितपुर , हरदोई ,फिरोजाबाद ,कन्नौज , कानपुर देहात ,कानपुर नगर ,उन्नव , लखनऊ ,रायबरेली , अमेठी ,शामली मुजफ्फरनगर , बागपत ,मेरठ , गाजियाबाद ,हापुड़ , गौतम बुद्ध नगर , बुलंदशहर ,अलीगढ़ ,मथुरा मैं रातें गर्म रहेगी
इन शहरों में बारिश की संभावना है (UP Monsoon Update)
प्रयागराज सोनभद्र ,मिर्जापुर , चंदौली ,वाराणसी , संत रविदास नगर सहारनपुर ,शामली ,मुजफ्फरनगर ,बागपत ,मेरठ गाजियाबाद , हापुड़ ,गौतम बुद्ध नगर ,बुलंदशहर , बिजनौर ,अमरोहा , मुरादाबाद ,रामपुर ,बरेली ,पीलीभीत ,शाहजहांपुर संभल ,और वहां के आसपास के जितने भी क्षेत्र हैं वहां पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है
और उसके अलावा बांद्रा चित्रकूट , कौशांबी ,गाज़ीपुर ,कुशीनगर , महाराजगंज सिद्धार्थ नगर , जबलपुर ,सरस्वती , बहराइच ,लखीमपुर खीरी , सीतापुर , बदायूं महोबा में बादल गरजने की साथ बिजली चमकने और बारिश होने की भी संभावना बताई गई है
तीन भागों में बात प्रदेश
(IMD)जोरदार बारिश का अलर्ट मिलते ही मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है इस तैयारी में संवेदनशील श्रेणी में 11 जिले और सामान्य श्रेणी में 35 जिले शामिल किए गए हैं
इसके साथ-साथ अति संवेदनशील श्रेणी में 29 जिलों को शामिल किया गया है इनमें विशेष निगरानी टीम को भी अलर्ट किया गया है जिसमें प्रदेश के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को शामिल किया गया है एवं इसके साथ-साथ एनडीआरफ,एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर है
यह भी पढ़ लो ……सरकार ने की किसान कर्ज माफ नई लिस्ट जारी यहां से चेक करें अपना नाम
आपको बता दें कि 20 से 25 जून के बीच उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना बनी हुई है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसलिए राज्य सरकार ने पहले से ही तैयारी करके रखी हुई है